Farzi 2 latest update 2025: फर्जी 2 के लिए शाहिद कपूर ने मांगी मोटी रकम,एक बार फिर शाहिद का होगा विजय और के के से सामना

by Anam
Farzi 2 latest update 2025

बॉलीवुड अभिनेता आजकल अपनी आगामी सीरीज फर्जी 2 को लेकर चर्चाओं में है। साल 2023 में अमेजॉन प्राइम पर शाहिद कपूर की पहली ओटीटी सीरीज फर्जी स्ट्रीम की गई थी इसे दर्शकों से खूब प्यार मिला और अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लाने की तैयारी में है।शाहिद कपूर ने इस सीरीज के सीजन 2 के लिए मेकर्स से मोटी रकम मांगी है जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

शाहिद ने वसूल की मोटी रकम:

फर्जी 2 की शूटिंग साल 2025 के अंत तक शुरू होने की संभावना है यह एक रोमांचक क्राइम ड्रामा फिल्म है जो साल 2023 के शो फर्जी का सीजन 2 है।पिछली सीरीज की तरह एक बार फिर दर्शकों को शाहिद कपूर का जबरदस्त किलिंग लुक देखने को मिलेगा,

Add A Heading 11

पिछले सीजन की सफलता के बाद शाहिद कपूर ने अगले सीजन के लिए अपनी फीस को बढ़ा दिया है।पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर ने सीजन 2 के लिए 45 करोड़ की भारी मांग की है।जो उनकी अब तक की सबसे ज्यादा फीस में से एक होगी।

ओटीटी डेब्यू से किया धमाल:

शाहिद कपूर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है और उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में भी दी है जिसमें जब वे मेट ,विवाह और कबीर सिंह जैसी फिल्में शामिल है।इसी के साथ 2023 में उन्होंने अमेजॉन प्राइम की सीरीज फर्जी से ओटीटी में डेब्यू किया।

राज एंड डीके द्वारा निर्देशित इस सीरीज ने आते ही धमाल मचा दिया।दर्शकों द्वारा इस सीरीज को काफी पसंद किया गया जिसे imdb पर 8.4/10 की रेटिंग मिली थी। और अब काफी इंतेज़ार के बाद फर्जी के सीजन 2 की शूटिंग शुरू होने की तैयारी चल रही है।

विजय सेतुपति और केके मैनन से सामना:

मूल फिल्म की तरह शाहिद कपूर एक बार फिर से सनी के किरदार में नजर आने वाले है जो नकली नोट छापने के धंधे में फंस चुका है।वहीं सुनी का सामना एक बार फिर से विजय सेतुपति और केके मैनन से होने वाला है।जो इस कहानी का सबसे आकर्षक प्वाइंट है।

फिल्म में कुछ नए कलाकारों की एंट्री की संभावना है जो कहानी में नया ट्विस्ट ला सकती है। बार करे रिलीज डेट की तो फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होगी जिस हिसाब से यह शो 2026 के अंत तक संभवतः देखने को मिलेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Operation Sindoor Influence On Bollywood: पकिस्तान पर बॉलीवुड का हल्ला बोल।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post