कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एक बार फिर से एक साथ पर्दे पर नजर आ सकते है।वह लक्ष्मण उटेकर की आगामी फिल्म का हिस्सा बनने वाले है।इस खबर ने दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है क्योंकि पहले भी इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसन्द किया था अब एक बार फिर से कृति और आर्यन का एक साथ फिल्म में आना फिल्म को खास बना सकता है।
मैडोक्स प्रोडक्शन के बैनर तले:
यह फिल्म एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा हो सकती है।जिसे दिनेश विजान मैडोक्स कंपनी के बैनर तले तैयार करेंगे जिसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर करने वाले है जिन्होंने पहले भी लुका छुपी ,मिमी,सत्या प्रेम की कथा और छावा जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई है।
इस फिल्म का जॉनर पिछली फिल्म ‘लुका छुपी’ से थोड़ा अलग रखा जाएगा जिसमें गहराई और भावात्मकता के साथ कहानी को पेश किया जाएगा।हालांकि अभी कहानी को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं की गई है पर सूत्रों के अनुसार इस बार कहानी में गहराई , भावात्मकता और सामाजिक मुद्दे को रखा जा सकता है।स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है।

कार्तिक और कृति की जोड़ी
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन साल 2019 की सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी ‘लुका छुपी’ में नजर आए थे जिसमें लिवइन रिलेशनशिप और सामाजिक मान्यताओं जैसे टॉपिक को उजागर किया गया था।फिल्म को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला था ,इसके बाद दोनों साल 2023 की फिल्म ‘शहजादा’ में एक साथ दिखे थे
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई पर इनकी जोड़ी को यहां भी दर्शकों ने प्यार दिया और अब एक बार फिर से यह जोड़ी अगर साथ आती है तो फैंस के लिए यह किसी जश्न से कम नहीं होगा।
कार्तिक और कृति के बीच केमेस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते है।
शूटिंग में हो सकती है देरी:
अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।बात करे शूटिंग की तो उसमें देरी हो सकती है क्योंकि दोनों कलाकारों की डेट्स को मिलाना एक बड़ी चुनौती है इन दिनों कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की अनटाइटल्ड फिल्म में व्यस्त है साथ ही वह ‘नागज़िला’ और ‘तू मेरी मै तेरा मै तेरा तू मेरी’ फिल्म पर भी काम कर रहे है।
वहीं दूसरी तरफ कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर व्यस्त है साथ ही डॉन 3 में उनकी उपस्थिति की भी चर्चा हो रही है।तो हो सकता है फिल्म की शूटिंग में थोड़ी देरी हो जाए पर इस खबर ने दर्शकों को बेसब्र कर दिया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Phule Movie Review hindi:फुले वो कहानी जिसने भारत को पढना लिखना सिखाया,शूद्र से दलित तक का सफर







