Ground Zero Review:देशभक्ति से भरी रियल मुद्दे पर बनी इमरान की फिल्म जानिए क्या है यहां ख़ास

Ground Zero Review

Ground Zero Review:फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इमरान हाश्मी की फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रेल से भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है।

इमरान हाशमी यहां नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार में है जो की बीएसएफ का जवान है।कहानी में 2001 में हुए संसद हमले के मास्टर माइंड गाजी बाबा को खतम करने के ओप्रशन को अंजाम दिया गया है। आइये जानते है कैसी है ये फिल्म क्या फिल्म हमें सही इनफार्मेशन देने में कामयाब रही है। क्या इमरान हाशमी की ये फिल्म आपको देखनी भी चाहिए या नहीं ?

ग्राउंड जीरो रिव्यु

ग्राउंड जीरो का ट्रेलर जब से रिलीज़ किया गया है तब से इमरान हाशमी के फैन में इनको बीएसएफ के जवान के रूप में देखने के लिए एक अलग सा उत्साह देखा जा रहा था क्यों की इससे पहले इमरान हशमी को इस तरह के रोल को करते नहीं देखा गया था। कहानी 2001 में हुए पार्लमेंट अटैक को दर्शाती है इसी का जवाब देने के लिए इमरान हमलावरों पर जवाबी हमला करने वाले है। अब कैसे इमरान इस बड़े ओप्रशन को लीड करते है इमरान फिल्म में एक असल कैरेक्टर को प्ले करते दिखाई दे रहे है। यह एक इंटेंस थ्रिलर एक्शन फिल्म है।

फिल्म में बहुत सी इंटरनल चीज़े देखने को मिलती है,उदाहरण के लिए किस तरह से हमारी सरकार काम करती है। आतंकवादी पर जवाबी हमला किस प्रकार से किया जाता है जब देश पर किसी भी तरह का आतंकवादी हमला होता है उस समय हमारी सरकार किस तरह से फैसला लेती है इसे ख़तम करने के लिए।

Hq720

PIC CREDIT X

22 अप्रेल को कशमीर में जो अटैक हुआ है,और जिस तरह से फिल्म में एक डायलॉग दिखाया गया है के ‘कशमीर तो हमारा है क्या यहां के लोग भी हमारे है ‘
इसका जवाब हमें आदिल हुसैन के रूप में मिल चुका है।तो हर एक कशमीरी को गलत नहीं बोला जा सकता।कहानी में यही देखने को मिलता है के जिस कशमीर के लिए हम लड़ रहे है क्या यहां के लोग हमारा उतना साथ देते है या नहीं।

इस तरह की फिल्मे पहले भी बनाई जा चुकी है जहा देश भक्ति फौजी की ज़िंन्दगी वो किस तरह से काम करता है। कुछ भी निर्णय लेने से पहले सरकार के हाथ किस तरह से बंधे होते है । तब हमारे मन में बस एक ही सवाल उठता है के जब सामने वाला देश ये सब कर सकता है तो हम आखिर करने में क्यों नाकामयाब रहते है। इमरान हाशमी ने अपने कैरेकटर को बहुत अच्छे से निभाया है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।

टेक्नीकल एस्पेक्ट

तेजस प्रभा विजय देवस्कर का निर्देशन शानदार है सिनेमाटोग्राफी के माध्यम से कशमीर की सुंदरता को और भी अच्छे से निखारा गया है। फिल्म के सभी एक्शन सीक्वेंस की कोरियोग्राफी बढ़िया तरीके से की गयी है। बीजीएम की बात की जाये तो वो भी कुछ हद तक ठीक ठाक सा है।

निष्कर्ष

देशभक्ति से भरी रियल मुद्दों को उजाकर करती फिल्मे देखने का शौक है आपको तब आप इमरान की इस फिल्म को देख सकते है कहानी असल इंसिडेंट पर आधारित है और इसे उसी तरह से प्रस्तुत भी किया गया है यह कोई मास मसाला इंटरटेनमेंट फिल्म नहीं है जिस वजह से उतने दर्शक तो फिल्म को नहीं मिलने वाले पर हां मेरी नज़र में यह एक डिसेंट फिल्म है जिसे एक बार तो देखा ही जा सकता है।

READ MORE

खतरनाक मेक्सिको ड्रग माफिया से पंगा पांच दोस्तों का ,भरपूर एक्शन के साथ देखे हिंदी में

हॉरर+एलियन रोम रोम थर्रा देने वाली ‘Ash’ अब हिंदी में प्राइम विडिओ पर

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now