क्या मिर्ज़ापुर सीजन 4 सच में दिखेगा इस साल ?

Will Mirzapur Season 4 be seen this year

Will Mirzapur Season 4 be seen this year:मिर्जापुर के सीजन 4 का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है ,मिर्जापुर सीजन 3 का अंत जिस तरह से किया गया था वहां पर बहुत सारी ऐसी कहानी हैं जो अभी अधूरी हैं यह सभी कहानियां सीजन 4 में पूरी होती दिखाई देगी।

मिर्जापुर के सीजन 3 में मुन्ना भैया को नहीं लाया गया, जिससे मुन्ना भैया के फैन में काफी निराशा देखने को मिली पर फिर भी मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी को इस तरह से खत्म किया गया,जिसे देखकर सभी को सीजन 4 का इंतजार है।

कहानी अभी बाकी है,सौरभ शुक्ला को अंत मे गोली लगते दिखाया गया है रसिका दुग्गल मीणा त्रिपाठी की गोलू गुप्ता विजय वर्मा माधुरी यादव के साथ-साथ गुड्डू भैया की अब गुड्डू भैया का वह कौन सा रूप है जो हमें सीजन 4 में दिखेगा। सीजन 3 में गुड्डू भैया को जेल से फरार कर दिया गया है।

तो क्या अब मिर्जापुर का सीजन 4 रिलीज होगा भी या नहीं आईए जानते हैं अपने इस आर्टिकल में और साथ ही यह भी जानेंगे कि मिर्जापुर फिल्म जिसकी अनाउंसमेंट पहले ही करी जा चुकी है वह कब तक आती दिखेगी।

मिर्जापुर फिल्म के ऑफिशल अनाउंसमेंट जब हुई थी तब उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मिर्जापुर का सीजन 4 शायद अब रिलीज न किया जाए।

पर अब कुछ मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से यह खबर लगी है, कि मिर्जापुर का सीजन 4 हमें जल्दी आता दिखाई देगा। जिसकी स्टोरी पर काम किया जा रहा है। जल्द ही इसके सीजन 4 की शूटिंग भी स्टार्ट की जा सकती है।

पिछली बार की तरह इस बार अमेजॉन प्राइम मिर्जापुर के सीजन 4 को बहुत लंबे समय के बाद रिलीज नहीं करेगा। जिस तरह से पहले हमें मिर्जापुर के सीजन 3 को देखने के लिए पूरे 3 साल का इंतज़ार करना पड़ा था,अब इसके सीजन 4 को देखने के लिए इतना इंतजार नहीं करना होगा।

अली फजल के द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बताया गया के मिर्जापुर जो फिल्म बन रही है। इसकी कहानी पूरी तरह से अलग होगी यहां पर मुन्ना भैया,कालीन भैया कंपाउंडर,गुड्डू भैया सभी दिखाई देंगे।

फिल्म में मिर्जापुर के सीजन वन से पहले की कहानी को दिखाया जाएगा इसे आप ऐसा समझ लें कि यह फिल्म मिर्जापुर सीरीज की प्रीक्वेल होने वाली है इस बात की कन्फर्मेशन हो चुकी है के अब मुन्ना भैया नहीं दिखेंगे सीजन 4 में।

कब तक रिलीज होता दिखाई दे सकता है सीजन 4

अमेजॉन प्राइम की तरफ से मिर्जापुर के सीजन 4 को जल्द से जल्द रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। प्लानिंग तो यही है कि इसी साल 2025 में इसकी शूटिंग कंप्लीट करके रिलीज किया जाए पर हो सकता है या 2026 के पहले क्वार्टर में स्ट्रीम होती नज़र आये।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ से यह भी बताया जा रहा है कि मिर्जापुर फिल्म को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाया जा सकता है क्योंकि इसे 2027 में रिलीज करना है,तब मिर्जापुर फिल्म से पहले मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग को कंप्लीट करना होगा क्योंकि वही कैरेक्टर मिर्जापुर फिल्म में भी नजर आने वाले हैं

READ MORE

Kesari Cheptar 2 First Review:कैसी है केसरी 2, जानें पहला रिव्यू।

Chhorii 2 Ending Explain:जानें छोरी 2 के अनसुलझे राज़।

महिलाओ का दुपट्टे से गला घोटने वाले हैवान की कहानी

क्या है लैला का बचपन से जुड़ा हुआ ट्रोमा,देखिये थ्रिलिंग इंटरटेनमेंट

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now