क्या है लैला का बचपन से जुड़ा हुआ ट्रोमा,देखिये थ्रिलिंग इंटरटेनमेंट

NETFLIX The Glass Dome Review hindi

NETFLIX The Glass Dome Review hindi:मिस्ट्री थ्रिलर से भरा हुआ एक शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है इस सीरीज का नाम है द ग्लास डोम (The Glass Dome) इसकी सबसे अच्छी बात यह है के अब ये शो हिंदी में भी अवेलेबल है। यहां टोटल 6 एपिसोड है जिनकी लेंथ 40 से 50 मिनट के करीब-करीब की है।

कहानी

कहानी लैला के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है,जो की एक क्रिमिनोलॉजिस्ट है लैला के साथ बचपन में हुआ ट्रॉमा उसे आज भी परेशान कर रहा है एक आसान जिंदगी सरल तरीके से लैला बिता रही है तभी एक दिन लैला के पास एक फोन कॉल आता है फोन कॉल में बताया जाता है कि उसका कोई करीबी इस दुनिया से अलविदा कह चुका है।

इसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लैला को अपने गांव जाना होता है लैला जब अपने गांव पहुंचती है तो यहां उसके पुराने दोस्त भी इसे दिखाई पड़ते हैं कहानी में ट्विस्ट उस समय आता है जब इसके एक दोस्त की बेटी मिस हो जाती है।अब इसके दोस्त की बेटी के साथ ऐसा क्या हुआ है कि वह गायब हो गई है उसे किसी ने किडनैप किया है या इसकी हत्या की गयी है ये सब आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा।

क्या खास है कहानी में

कहानी दो हिस्सों मे बाटी गई है एक तो मेंन क्लास है दूसरा इसका सब क्लास है लैला की जिंदगी में हुआ ट्रॉमा जो इसके बचपन में घटित हुआ था इसके कुछ सीन आपको फ्लैशबैक में चलते हुए दिखाई पड़ते हैं।

लैला की पुरानी यादें इसका पीछा नहीं छोड़ रही है। जिस कारण यह इस केस से और भी जुड़ जाती है।लैला के इस इन्वेस्टिगेशन में आगे बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न लेकर आते हैं जो शो को देखने के लिए हमारे अंदर रोमांच और उत्साह को भर देता है अगर आपने बहुत ज्यादा मिस्ट्री और थ्रिलर से भरे हुए शो या फिल्में देख रक्खी हैं तो शायद सीरीज आपको उतना ना लुभा सके कुछ चीज़े यहां बहुत अटपटी सी नजर आती है। जिनको आसानी से प्रिडिक्ट किया जा सकता है पर वही एक नॉर्मल दर्शक के नजरिए से यह कहानी काफी ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है।

जिस तरह से बचपन में लैला के साथ हादसे हुए हैं उन चीजों को फ्लैशबैक में जिस तरह से दिखाया जाता है यह सीन शो से काफी जुड़ाव महसूस कराते हैं।

सभी एक्टरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है सीरीज में इस्तेमाल किए गए लोकेशन और सिनेमैटोग्राफी कलर ग्रेडिंग का तो आपको इसके ट्रेलर को देख कर ही पता लग जाएगा जोकि काफी शानदार है शो की हिंदी डबिंग भी काफी अच्छे से की गई है।

निष्कर्ष

अगर आपको मिस्ट्री से भरे शो देखना पसंद है तब एक बार इस सीरीज को देख सकते हैं कहानी काफी अच्छी है और इसे अच्छे ढंग से पेश भी किया गया है शायद आप इसके अंत से उस तरह से संतुष्ट न हो पर अगर पूरे शो को देखा जाए तो यह एक अच्छा एक्सपीरियंस देकर जाता है मेरी तरफ से द ग्लास डोम को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Jaat collection day 6:जाट तोड़ेगी गजनी का रिकॉर्ड?

17 TO 18 April 2025 Upcoming Movies:केसरी चैप्टर 2 के साथ ओडेला 2, आंखें 2 और और सिनर्स जैसी फिल्में देखें इस हफ्ते

Gumasthan:क्या क्लर्क ने की अपनी पत्नी की हत्या,या है सिर्फ ये एक धोखा

शूरा खान बनने जा रही है मां ?अरबाज खान के घर गूंजेगी किलकारी

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now