आगयी है स्त्री,इसबार मारने नहीं रक्षा करने

Stree 2 Teasure Review:दोस्तों स्त्री जो कि एक कॉमेडी से भरी हुई हॉरर मूवी थी और लोगों ने इसे पसंद भी खूब किया था जिसमें स्त्री के किरदार में ही एक भूत दिखाया गया था जिसने खूब सारा डर लोगों के दिलों में पैदा किया था।
एक बार फिर स्त्री 2 फैन्स से मिलने के लिए तैयार है।

इस बार भी आपको इसमें कॉमेडी, हॉरर सब कुछ मिलेगा लेकिन अगर कुछ नया मिलने वाला है तो वो है इस फिल्म का भूत जो लोगों को मारने नहीं बल्कि लोगों की रक्षा करने के लिए आने वाला है।

इस बार स्त्री अपने फैन्स को सरप्राइज करने के लिए तैयार है लोगों को मारने के बजाय लोगों को बचा कर।एक नए ट्विस्ट के साथ।फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है आइये जानते है फिल्म के रिलीज हुए टीज़र के बारे में।

फिल्म का जो टीज़र रिलीज किया गया है उसका रनिंग टाइम है लगभग एक मिनट जिसमें आपको पिछली स्त्री के लेवल का ही डर और एंटरटेनमेंट सब कुछ मिलेगा। इस बार स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया का चेहरा भी नज़र आएगा।जो पिछले करैक्टर्स में नया चेहरा होने वाला है।

इसके आलावा सभी पुराने करैक्टर्स भी दिखेंगे जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर,अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बैनर्जी शामिल है। फिल्म को अमर कौशिक ने अपने निर्देशन में बनाया है और ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज के लिए तैयार है।

टीज़र की शुरुआत स्त्री की मूर्ति से होती है जो पिछली स्त्री फिल्म में दिखाई गयी है ठीक उसी रूप में घूंघट वाली स्त्री की मूर्ति इस टीजर में दिखाई गयी है और फिर अचानक से स्त्री के आने का डर सबको डराने का काम करता है पिछली स्त्री की तरह इस बार भी फिल्म में स्त्री अपने घूँघट वाले अवतार से सबको डराती हुई नज़र आने वाली है।

इस बार जो नया है वो है तमन्ना भाटिया का धमाकेदार हरे लेहेंगे में परफॉरमेंस। आपको बता दें फिल्म का टीज़र मुंज्या फिल्म के अंत में थिएटर्स में दिखाया गया था जिसको कुछ लोगों ने रिकॉर्ड कर के वायरल कर दिया था लेकिन अब फिल्म के ऑफिसियल अकाउंट मैडॉक फिल्म्स के द्वारा इसे 25 जून 2024 को ऑफिसियली रिलीज कर दिया गया है।

जहाँ तक जानकारी मिली है इस बार स्त्री लोगों को डराने का काम तो करेगी लेकिन अपने गाँव के लोगों की मदद करते भी नज़र आयेगी।

फिल्म के टीज़र में दिखाया गया है कि स्त्री की मूर्ति के नीचे लिखा है स्त्री रक्षा करो जिससे इस बात का पता चल रहा है कि इस बार मेकर्स फैन्स के लिए कुछ नया और खास लेकर आरहे है।

स्त्री 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म थी जिसके निर्देशक भी अमर कौशिक ही थे उस समय फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था और फिल्म के अंत में इस बात का इशारा दे दिया गया था

की इसका अगला पार्ट दर्शकों के लिए आना तय है जो अब छ: सालों के बाद आने के लिए तैयार है।लम्बे इंतज़ार के बाद अब फैन्स को एक अच्छी कॉमेडी से भरी हुई हॉरर फिल्म देखने को मिलने वाली है।

फिल्म के टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी गयी है। मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीज़र को शेयर करते हुए लिखा कि एक बार फिर 15 अगस्त 2024 को चंदेरी में आजादी के दिन मचेगा आतंक। जिसका साफ मतलब है कि फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जा रहा है।c

कल्कि कौन है ? और 2898 ad का मतलब क्या है ?

1 6 1
Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment