शक्तिमान के किरदार से जाने जाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि वह चर्चा का विषय बन गए। उन्होंने अपने हालिया बयान में कहा कि वह कपिल शर्मा को बिल्कुल पसंद नहीं करते।
साथ ही, ‘अनसेंसर्ड विद शार्दूल’ पॉडकास्ट के दौरान मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा को नापसंद करने की वजह भी बताई।
कपिल पर कसा तंज:
मुकेश खन्ना ने बताया कि यह उन दिनों की बात है जब कपिल शर्मा ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शो कर रहे थे। वह उनसे गोल्ड अवॉर्ड शो के दौरान मिले, जब कपिल नए-नए थे। वह उनके पास लगभग 20 मिनट बैठे और कपिल ने उनसे कोई बातचीत नहीं की, न ही उनका अभिवादन किया, जिससे उन्हें अपमानजनक महसूस हुआ।
मुकेश खन्ना ने कपिल पर तंज कसते हुए उन्हें ‘नया-नया पैदा’ हुआ बताया। इससे उनका मतलब था कि वह नए-नए इंडस्ट्री में आए हैं, उन्हें कोई तहजीब नहीं है कि दूसरों को ग्रीट कैसे करते हैं।
अन्य स्टार्स देते हैं सम्मान:
मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि उन्हें इंडस्ट्री के बाकी स्टार्स सम्मान देते हैं। लोग उनके पैर छूते हैं। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे भी उनसे अच्छे से मिले। एक बार अमिताभ बच्चन उन्हें फ्लाइट में मिले थे और उन्होंने उनसे बहुत अच्छे से बात की।
साथ ही, एक बार ऋतिक रोशन और मुकेश खन्ना का टकराव एयरपोर्ट पर हुआ। ऋतिक रोशन उन्हें देखकर खुद मिलने आए। उनका कहना है कि कपिल शर्मा में वह तहजीब नहीं है, जो बाकी स्टार्स में है।
कपिल शर्मा शो पर भी निशाना साधा:
मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के साथ-साथ उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें महाभारत के एपिसोड के लिए अतिथि बनकर जाने के लिए कहा गया था, पर उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उन्हें कपिल का व्यवहार और शो का कंटेंट पसंद नहीं है।
मुकेश खन्ना अपने स्ट्रेट फॉरवर्ड व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, इसलिए वह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ को डबल मीनिंग वाला और अश्लील शो बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कपिल ने एक बार शक्तिमान का कॉस्ट्यूम पहनकर मजाक बनाया था, जो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन:
मुकेश खन्ना के इस तंज से कपिल शर्मा के फैंस ने उनका बचाव करते हुए कहा कि पुरानी बात को उठाकर उछालने की कोशिश की जा रही है। वहीं, कुछ यूजर्स ने मुकेश खन्ना का समर्थन किया। इस बात ने सोशल मीडिया पर मुकेश और कपिल के फैंस के बीच बहस छेड़ दी, जो और ज्यादा चर्चा का विषय बना।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
द फैमिली मैन सीजन 3 से “पंचायत सीज़न 4” तक सब मिलेगा 2025 में।