द फैमिली मैन सीजन 3 से “पंचायत सीज़न 4” तक सब मिलेगा 2025 में।

5 popular OTT shows returning with new seasons in 2025

5 popular OTT shows returning with new seasons in 2025:साल 2025 में पिछले 3 महीने में अब तक कुछ ही बड़े शोज़ देखने को मिले हैं,जिनमें “पाताल लोक सीज़न 3” और “आश्रम 3 पार्ट 2” शामिल है।

पर क्या आप जानते हैं इस साल कई अन्य शोज़ के नए सीजन भी देखने को मिलेंगे। जिनमें रहस्य, रोमांच और एक्शन जैसे हर एक एस्पेक्ट कूट-कूट कर देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कौन से हैं आने वाले वे नए ओटीटी शो जिनके नई सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

1- पंचायत सीजन 4: अमेजॉन प्राइम वीडियो

पिछले दिनों अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पंचायत के चौथे सीजन को लाने का प्लान बनाया और हालही में सीरीज की कन्फर्म रिलीज डेट की घोषणा भी की। जिसे 2 जुलाई 2025 के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। सीजन 4 की कहानी इस बार भी फुलेरा नाम के उसी गांव परी आधारित होगी, जिसमें सचिव जी से लेकर प्रधान जी जैसे सभी पुराने कलाकार नजर आएंगे।

2- द ट्रायल सीजन 2: जिओहॉटस्टार

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का काफी फेमस शो द ट्रायल जिसका अब सीजन २ रिलीज की तैयारी में है जिसकी कहानी की बात करें, तो इस बार भी काजोल पेशेवर वकील के किरदार में नजर आएंगी। जिनका नाम नेयोनिका सेनगुप्ता होगा। हालांकि द ट्रायल की कहानी ओरिजिनल नहीं है,बल्कि यह रोबोट किंग और मिशेल किंग के शो “द गुड वाइफ” पर आधारित है।

3- स्क्विड गेम सीजन 3: नेटफ्लिक्स

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में बना रहने वाला नेटफ्लिक्स का कोरियाई सर्वाइवल थ्रिलर शो स्क्विड गेम, जिसके अब तक दो सीजन देखने को मिल चुके हैं और जल्द ही स्क्विड गेम सीज़न 3, 27 जून 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। जिसकी कहानी मुख्य रूप से ऐसे लोगों पर आधारित है, जिन्हें पैसों की जरूरत पेश आती है, और इसी तरह के मजबूर लोगों की एक टीम बनाकर मौत का एक ऐसा जानलेवा खेल खेला जाता है जिसे देखकर दिमाग हिल जाए।

4- दिल्ली क्राइम सीजन 3: नेटफ्लिक्स

राजधानी दिल्ली में घटी एक काफी दर्द नाक घटना पर आधारित शो दिल्ली क्राइम शुरू किया गया था। जिसके बाद इसका अगला सीजन भी देखने को मिला,हालांकि अगले सीजन में एक नई कहानी पेश की गई। शो में दिखाई गई हर एक कहानी किसी ना किसी प्रकार से क्रिमिनल एक्टिविटीज से जुड़ी हुई होती है। ठीक उसी तरह से जल्द ही दिल्ली क्राइम सीजन 3 को नेटफ्लिक्स पर जल्द ही इसी साल रिलीज कर दिया जाएगा।

5- द फैमिली मैन सीजन 3:अमेजॉन प्राइम वीडियो

मनोज बाजपेई की जिंदगी का सबसे चर्चित ओटोटी शो द फैमिली मैन,जिसके अब तक 2 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। और अब यह अपने तीसरे सीज़न यानी द फैमिली मैन सीजन 3 के लिए एकदम तैयार है, जिसे राज एंड डिके द्वारा डायरेक्ट किया जाता है।

शो की मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेई नजर आते हैं। हालांकि पाताल लोक जैसे काफी चर्चित शो में हिस्सा लेने वाले कलाकार जयदीप अहलावत भी इस बार द फैमिली मैन सीजन 3 का एक अहम हिस्सा बनेंगे।

READ MORE

क्यों धूम मचा रही है Basil Joseph की “Marana Mass”

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now