Stranger Things Season 5 release date cast episode titles:नेटफ्लिक्स का बेहद चर्चित शो “स्ट्रेंजर थिंग्स” जिसके अब तक चार सीजन रिलीज हो चुके हैं, और हर एक सीजन अपने पिछले सीजन से भी ज्यादा हिट साबित होने में माहिर रहा है। ऐसे में “स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5” को इसी साल 2025 में रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है।
जिसे कुछ अफवाहों की माने तो 10 अक्टूबर 2025 के दिन नेटफ्लिक्स पर लाइव कर दिया जाएगा। जिसमें सीजन 5 के शुरुआती रिलीज दौर में 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे और आगे के दो एपिसोड 27 नवंबर 2025 को, यानी स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 में टोटल 8 एपिसोड होने की आशंका है।
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 एपिसोड्स के नाम:
एपिसोड 1 द क्रॉल
एपिसोड 2 द वैनिशिंग ऑफ
एपिसोड 3 द टर्नबो ट्रैप
एपिसोड 4 सर्सेरर
एपिसोड 5 शॉक जॉक
एपिसोड 6 एस्केप फ्रॉम कमाजोट्स
एपिसोड 7 द ब्रिज
एपिसोड 8 द राइट साइड अप
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 कास्ट:
स्ट्रेंजर थिंग्स के पिछले सभी कलाकार जिन्हें हॉकिंस स्ट्रीट में देखा गया,इस बार सीजन 5 में सभी नजर आने वाले हैं। हालांकि पुराने चेहरों के साथ-साथ कुछ अन्य नए चेहरे भी सीजन 5 का हिस्सा बनेंगे। जिनमें जेक कोनेली,नेल फिशर और एलेक्स ब्रिक्स जैसे किरदार शामिल होंगे।
साथ ही शो में एक ऐसा नया किरदार भी नजर आएगा,जिसके बारे में जानकर आप उछल पड़ेंगे, क्योंकि हम बात कर रहे हैं द टर्मिनेटर स्टार “लिंडा हैमिल्टन” की,जिसकी पुष्टि साल 2023 में नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित टूडम इवेंट में लिंडा ने की थी, जिन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि एक समय में फैन गर्ल और एक्ट्रेस कैसे बनना है।
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 में क्या होगा नया:
“डफर ब्रदर्स” द्वारा निर्मित यह सुपरनैचुरल और साइंस फिक्शन शो स्ट्रेंजर थिंग्स फ्रेंचाइजी का आखिरी सीजन होने वाला है। जिसके चलते शो के मेकर्स कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते। जिसके लिए उन्होंने अप साइड डाउन के रहस्यमई तथ्यों को समझाते हुए एक पृष्ठभूमि तैयार कि। उन दस्तावेजों में सीजन 5 के बहुत से छुपे हुए राजों को लिखा गया।
जिसे 2022 में रोज डफर ने गविड वीक के साथ शेयर किया था। जिसे देख कर यह साफ हो गया,कि स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 इस फ्रेंचाइजी की आखिरी कड़ी होगा और इसके बाद कोई भी नया सीजन देखने को नहीं मिलेगा।
READ MORE
RACE 4:ये हीरोइन बनेगी रेस 4 का हिस्सा
वाणी कपूर और फवाद खान का रोमांस ,अबीर गुलाल का गाना खुदाया इश्क हुआ रिलीज
पटौदी खानदान के शाही महल में है भूतों का साया, रातों-रात खाली किया गया महल