वाणी कपूर और फवाद खान का रोमांस ,अबीर गुलाल का गाना खुदाया इश्क हुआ रिलीज

Abir Gulaal song Khudaya Ishq released

Abir Gulaal song Khudaya Ishq released:पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में ‘अबीर गुलाल’ फिल्म से वापसी कर रहे है।इस फिल्म का गाना ‘खुदाया इश्क’ 14 अप्रेल 2025 को रिलीज कर दिया गया है। शिल्पा राव और अरिजीत सिंह का खुदाया इश्क ने एक रोमांटिक समा बांध दिया है जिसमें वाणी कपूर और फवाद खान एक रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है।

खुदाया इश्क के बारे में:

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ रिलीज होने वाली है ‘खुदाया इश्क’ इस फिल्म का एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसका टीजर 11 अप्रैल को लांच किया गया था और आज सोमवार 14 अप्रैल को रिलीज किया गया।

खुदाया इश्क को संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है जिन्होंने क्वीन और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों के गानों में अपने संगीत का जलवा दिखाया है, गाने के गीतकार कुमार है और इस गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गया है इनकी आवाज ने इस गाने में जादू बिखेरने का काम किया है। अरिजीत सिंह और शिल्पा राव पहले भी कई हिट सॉन्ग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

9 साल बाद अबीर गुलाल से फवाद की वापसी:

फवाद खान जाने-माने पाकिस्तानी एक्टर है और बॉलीवुड में भी इन्होंने अच्छी पकड़ बनाई है। इन्होंने साल 2014 में फिल्म खूबसूरत में सोनम कपूर के साथ काम किया यह इनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले पर फवाद खान की खूब तारीफें हुई एक्टिंग,स्टाइल और चार्म की जमकर तारीफ हुई।

इसके बाद वह साल 2016 में कपूर एंड संस और ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में नजर आए।साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत आने पर बैन लग गया जिससे उन्हें पाकिस्तान वापसी करना पड़ी और अब 9 साल बाद एक बार फिर वह भारतीय दर्शकों के बीच नजर आएंगे।

अबीर गुलाल रोमांटिक फिल्म:

निर्देशक आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित अबीर गुलाल एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी दो टूटे दिल वालो पर आधारित है जो एक दूसरे से मिलते है और अनजाने में एक दूसरे को ठीक करते है और फिर होती है प्यार की शुरुआत यह एक लाइट हार्टेड रोमांटिक फिल्म है।फिल्म की पृष्ठभूमि लंदन और इंग्लैंड की दिखाई गई है जो आपको विदेशी फील देगी।

इस फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर के साथ रिद्धि डोगरा, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, राहुल बोहरा और लिसा हेडन जैसे कलाकार शामिल है।यह फिल्म 9 मई 2025 को प्यार इमोशन और रोमांस का तड़का लेकर आने वाली है। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं काफी समय बाद एक रोमांटिक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

READ MORE

पटौदी खानदान के शाही महल में है भूतों का साया, रातों-रात खाली किया गया महल

5 Big Films Coming in 2025:बड़ी फिल्मों के बड़े विलेन।

15 to 20 April OTT Releases: सालों पुरानी फिल्म जिसके ओटीटी रिलीज़ का है इंतजार, इस हफ्ते होगा ख़त्म

Kick 2: कब आएगी किक 2?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now