The Legend of Hanuman Season 7 Release Date: हनुमान भक्तों के लिए द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 7 और 8 रिलीज डेट

The Legend of Hanuman Season 7 Release Date हनुमान भक्तों के लिए द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 7 और 8 रिलीज डेट

legend of hanuman season 7 release date: जियो हॉटस्टार का बहुत ही पॉपुलर शो जिसका पहला सीजन 2021 में रिलीज किया गया था अब 11 अप्रैल 2025 को इसका सीजन 6 भी रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है यही वजह है कि इस शो को आईएमडीबी पर 9.1 स्टार की रेटिंग मिली है। सीजन 6 के टोटल 7 एपिसोड रिलीज किए गए थे जिसका रनिंग टाइम 15 से 20 मिनट का है जो बहुत ज्यादा आपका टाइम नहीं लेगा लेकिन आपको भक्ति के साथ पूरी तरह से एंटरटेन करेगा।

सीजन 1 से 5 तक कितने एपिसोड हुए रिलीज: (the legend of hanuman season 7)

बात करें अगर इस सीरीज के सीजन वन और सीजन 2 की तो इसमें हमें तेरह एपिसोड एक सीजन में देखने को मिले थे, लेकिन जब इसका सीजन 3 रिलीज किया गया तो इसके टोटल एपिसोड को हाफ करके इसके दो सीजन बना दिए गए और ऐसा ही कुछ सीजन 5 और 6 के साथ हुआ जिसमें आपको सिर्फ 6 और 7 एपिसोड ही देखने को मिले हैं।

The Legend Of Hanuman Season 7 Release Date
The Legend Of Hanuman Season 7 Release Date

इस बार सीजन 6 रिलीज होने के बाद क्रिटिक्स ने मेकर्स की खूब तारीफ खींची जिसके पीछे की वजह कहानी को बहुत ज्यादा खींचना है। दरअसल शो की कहानी की शुरुआत वाल्मीकि की रामायण से की गई थी जिसके दो सीजन तो उसी के अनुसार आगे बढ़े लेकिन जब मेकर्स को कहानी आगे बढ़ाने के लिए कुछ समझ नहीं आया तो रामायण के अलग-अलग वर्जन से थोड़ा-थोड़ा हिस्सा लेकर मेकर्स ने इसकी कहानी को आगे बढ़ाना चाहा।

लेकिन क्रिटिक्स की कड़ी निंदा के बाद भी शो को पसंद करने वालों की भी एक अलग फैन फॉलोइंग है जिन्हें इस सीजन ने तो पूरा मजा दिया ही है और उन्हें इसके अगले सीजन का इंतजार बेसब्री से है। आज का यह आर्टिकल उन्हीं फैंस के लिए है जो इस शो के अगले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।

कब और कितने सीजन और होंगे रिलीज: (hanuman season 7 release date)

अभी तक जो इनफॉरमेशन निकल कर सामने आई है उसके अकॉर्डिंग इस सीरीज के दो और सीजन आपको देखने को मिलेंगे जिसके लिए मेकर्स ने 13 एपिसोड बनाने की तैयारी की है लेकिन इन एपिसोड को आधा-आधा डिवाइड करके दो सीजन बनाए जाएंगे। जियो हॉटस्टार अपनी इस पॉपुलर सीरीज के जरिए ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर गेन करने की प्लानिंग में लगा हुआ है यही वजह है कि शो की कहानी को आगे खींचा जा रहा है।

सीजन 7 और 8 रिलीज इनफॉरमेशन:

बात करें अगर सीजन 7 की रिलीज डेट की तो कुछ मीडिया रिपोर्ट और यूट्यूब विडिओ के अनुसार 2025 के नवंबर से दिसंबर तक सम्भवता इसका सीजन 7 रिलीज कर दिया जाएगा। लेकिन सीजन 8 के लिए आपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा एक बार जब सीजन 7 रिलीज हो जाएगा तो उसके चार से पांच महीने बाद सीजन 8 भी रिलीज कर दिया जाएगा।

जाने कैसे हुआ था हनुमान जी जन्म

पुरानी कथाओ वाल्मीकि रामायण के अनुसार महावीर हनुमान को शिव जी का ग्यारवाह अवतार कहा जाता है। हनुमान जी भगवान राम के बड़े भक्त थे,इनकी माता का नाम अंजनी था,और पिता वानर राज केसरी है। श्री हनुमान जी को केसरी नंदन जैसे नामो से भी जाना जाता है। आइये जानते है हनुमान जी का जन्म किस तरह से हुआ।

The Legend Of Hanuman Season 7
The Legend Of Hanuman Season 7

एक बार की बात है जब अयोध्या के राजा दशरथ अपनी पत्नियों के साथ बैठ कर पुत्र पाने के लिए हवन कर रहे थे। जब यह हवन ख़त्म हुआ तब पंडित जी ने प्रसाद की खीर राजा दशरथ की तीनो पत्नियों में बाट दी। पर तभी वहा एक चील आयी और इस चील ने थोड़ी सी खीर अपनी चोच में दबायी और उड़ कर चली गयी।

वह चील उस खीर को वहा लेकर गयी जहा माता अंजनी तपस्या कर रही थी। वह खीर उस चील ने वहा लाकर रख दिया ये जो भी हो रहा था वह भगवान शिव की इच्छा अनुसार हो रहा था। चील ने माँ अंजनी से कहा आंखे खोलो माता ये खीर ग्रहण कर लो इसे खा कर तुम्हारी इच्छा पूरी हो जाएगी यह महादेव का प्रसाद है तुम्हारे लिये।

अगले दिन अंजनी एक ऊँचे पर्वत पर खड़ी थी तभी वहा तेज़ी के साथ हवा चलने लगी हवा इतनी तेज़ थी के उस हवा के झोके से माँ अंजनी के कपडे उड़ने लगे। अंजनी को ऐसा लगा के यह ज़रूर किसी दानव का काम होगा।पर तभी अंजनी के सामने पवन देव आये और छमा मांगते हुए बोले आपको मेरी तरह ही एक ताकत वर बेटे की प्राप्ति होगी। महादेव के इस वरदान को पूरा करने के लिए ही मुझे आपके शरीर को छूना पड़ा।

मेरे छूने की वजह से आपके शरीर में रूद्र देव का एक अंश प्रवेश कर गया है।अब महादेव के अवतार के रूप में आपका बलशाली पुत्र इस दुनिया में कदम रक्खेगा। कुछ समय के बाद कार्तिक मास की चतुर्दशा में अंजनी माता की कोख से हनुमान जी का जन्म हुआ।

READ MORE

Retro Ott: यहां देखें सूर्या की “रेट्रो”।

मेरे हस्बैंड की बीवी ओटीटी रिलीज डेट हुई कन्फर्म

इस तरह? जियोहॉटस्टार ने 2 हफ्तों में जुटाए 20 करोड़ सब्सक्राइबर

Alappuzha Gymkhana Review:एक ऐसी फिल्म जो खालिद रहमान को देती है बेस्ट डायरेक्टर का खिताब

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts