बॉलीवुड और टेलीवीज़न की बेबाक और खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर से मां बनने वाली है।एक्ट्रेस ने अपने पति ज़ैद दरबार के साथ फैंस के बीच इस खुशी को साझा किया।गौहर और उनके पति दोबारा माता पिता बनने वाले है इस खबर ने फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी।
अनोखे अंदाज में की घोषणा:
गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने गौहर की दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा एक अलग अंदाज में की दोनों ने 10 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें गौर और उनके पति जेसी जे के गाने ‘प्राइस टैग’ पर थिरकते नजर आए साथ ही वीडियो के अंत में गौहर ने अपने बेबी बंप को भी दिखाया जो एक प्यारा मोमेंट था।इस रील में गौहर और उनके पति की खुशी और उत्साह साफ नजर आ रहा था जो वाकई एक पति पत्नी के लिए बहुत खुशी की बात है।
उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा “बिस्मिल्लाह आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है दुनिया को प्यार बाटकर नाचने दें।
एक बेटे की है मां:
गौहर ने ज़ैद दरबार से 2020 में शादी की थी वह ज़ैद से पूरे 9 साल बड़ी है जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। पर दोनों के बीच बहुत ज्यादा प्यार है, गौहर ने साल 2023 में एक बेटे ज़ेहान को जन्म दिया।वह अक्सर अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियोस और फोटोज शेयर करती है जिसमें उनका अपने बेटे को लेकर प्यार साफ झलकता है।
और अब दूसरे बच्चे की खबर ने फैंस और उनके परिवार वालों को उत्साहित कर दिया।
परिवार और सेलेब्स ने दी बधाईयां:
गौहर और ज़ैद की इस न्यूज ने अपने फैंस और परिवार में खुशी की लहर तो दौड़ा ही दी साथ ही सिलेब्स ने भी भर भर कर बधाईयां देना शुरू किया। इस जोड़े को टीवी से लेकर बॉलीवुड तक सब बधाईयां दे रहे है जिसमें काम्या पंजाबी, सबा इब्राहिम, विशाल ददलानी,अंकिता लोखंडे, अनीता हंसनंदानी और भाग्यश्री जैसे सितारे शामिल है जिससे साफ नजर आता है कि यह खुशखबरी उनके परिवार तक ही सीमित नहीं है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Tere ishq Mein:धनुष का नया अवतार, कीर्ति सेनन से लड़ाएंगे इश्क।








