Why Karan Kundrra tejasswi prakash in masterchef:टीवी एक्टर “तेजस्वी प्रकाश” और “करण कुंद्रा” बिग बॉस 15 में एक दूसरे से मिले थे, हालांकि एक-एक कर वह दोनों शो से बाहर तो जरूर हो गए लेकिन उनके बीच की नजदीकियां फिर भी कम नहीं हुई।
बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें उफान पकड़ने लगी और अब अमर उजाला सोर्स के अनुसार जल्द ही यह दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यही नहीं बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद भी करण कुंद्रा ने तेजस्वी का काफी सपोर्ट किया और इसी सपोर्ट के लिए करण,तेजस्वी के नए शो में उन्हें सपोर्ट करने के लिए भी गए।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में करण की एंट्री:
टीवी चैनल सोनी एंटरटेनमेंट पर टेलीकास्ट होने वाला शो “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ” जिसका जल्द ही फाइनल एपिसोड आने वाला है, यानी यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जिसमें बहुत सारे कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगे और इन्हीं कंटेस्टेंट में तेजस्वी प्रकाश भी एक हैं।
सभी को सपोर्ट करने के लिए हर एक कंटेस्टेंट के नजदीकी लोग शो में आमंत्रित किए गए हैं, जिसके चलते तेजस्वी की ओर से करण को देखा जा सकेगा। बताया यह भी जा रहा है, कि कारण ने अपने फ्यूचर पति होने का फर्ज भी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बहुत भी निभाया है।
मेरी मां के बाद कोई है तो ये है:
सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में अपनी होने वाली जीवन संगिनी तेजस्वी का साथ देने के लिए पहुंचे करण ने खुलासा किया। कि उनकी मां के बाद अगर कोई उन्हें संभाल सकता है, तो वो है तेजस्वी।
साथ ही ये भी बताया कि बिग बॉस में इन दोनों का रिश्ता इतना स्ट्रॉन्ग नहीं बन सका जितना बाहर आने के बाद बना।
करण कुंद्रा के आने वाले प्रोजेक्ट:
करण वैसे तो भारती के फेमस शो “लाफ्टर शेफ” जैसे फेमस शो में नजर आते है। और इससे पहले भी बहुत सारी फिल्मों में काम भी कर चुके हैं। पर आजकल अपनी जल्द ही आने वाली नई फिल्म “मिसिंग फेस” में काफी व्यस्त हैं।
कब होगी शादी?:
फिलहाल इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि तेजस्वी या करण की ओर से नहीं की गई है। कि कब यह दोनों शादी के बंधन में बनेंगे। पर सोशल मीडिया पर फैली खबरों की माने तो यह जल्द ही दूल्हा और दुल्हन के रूप में दिखाई देंगे। जिसकी मंजूरी इन दोनों के घर वालों की ओर से पहले ही मिल चुकी है।
READ MORE
Police Station Mein Bhoot:मनोज बाजपेई का नया भूतिया अवतार”।