करण जोहर और गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म “अकाल” ने पहले दिन क्यों की इतनी कमाई?

Akaal Movie movie collection

आज सिनेमाघरों में “अकाल” रिलीज हो चुकी है। यह एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल ने सरदार अकाल सिंह का किरदार निभाया है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के सहयोग के कारण इसे हिंदी बेल्ट में भी रिलीज किया गया है वह भी हिंदी भाषा में।

कहानी की बात करें तो यह 1840 के पंजाब पर आधारित है। “अकाल” की रिलीज से पहले ही इसका अच्छा खासा बज बन चुका था। कहानी पर काफी मेहनत की गई है,जो फिल्म देखकर ही पता चलता है। लोगों ने तो “अकाल” को पंजाबी सिनेमा की “बाहुबली” कहना शुरू कर दिया है।

“अकाल” का पहले दिन का कलेक्शन

गिप्पी ग्रेवाल और धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म अकाल के बजट की बात करें तो अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बजट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इस तरह की फिल्मों में अच्छा-खासा पैसा लगता है,क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमें सेट डिजाइन और हैवी VFX का इस्तेमाल किया जाता है।

आम तौर पर देखा गया है कि इस तरह की फिल्मों का प्रमोशन और कास्ट मिलाकर 15 से 20 करोड़ रुपये का बजट होता है। यह सिर्फ एक अनुमान है; हो सकता है कि इससे कम या ज्यादा बजट हो।
“अकाल” के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो अभी तक के डेटा के अनुसार,फिल्म ने 72 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।

दिन के अंत तक अनुमान है कि यह अपने पहले दिन पर 1 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल हो सकती है। पंजाब में यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है। हालांकि, हिंदी बेल्ट में सनी देओल की फिल्म “जट्ट” के आज ही रिलीज होने की वजह से “अकाल” थोड़ी सुस्त रही है। लेकिन जैसे जैसे वर्ड ऑफ माउथ के जरिए फिल्म के अच्छे रिव्यू मिलेंगे,लोग सिनेमाघरों की ओर जाते दिखाई देंगे।

स्रोत:सैकनिल्क

“अकाल” को मिलने वाली समीक्षक रेटिंग

  • फिल्मीड्रिप:3.5/5 रेटिंग
  • IMDb:7-8/10 रेटिंग
  • टाइम्स ऑफ इंडिया:3.5/5 रेटिंग
  • कोई मोई (Koimoi):3.5/5 रेटिंग
  • बॉलीवुड हंगामा:3.5/5 रेटिंग
  • मूवी टॉकीज:3/5 रेटिंग
  • बॉली स्पाई:3/5 रेटिंग

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Psycho Therapy Review: सीरियल किलर से दोस्ती, क्या बच पाएगा हीरो?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts