Madiha Imam:एक कान से कर दिया बहरा,जानिए उस एक्ट्रेस के बारे में

Madiha Imam Story

Madiha Imam Story:क्या आप उस एक्ट्रेस का नाम जानते हैं जिसके को-स्टार की वजह से वह एक कान से हमेशा के लिए बहरी हो गई है। जी हाँ, यह कोई मज़ाक की बात नहीं है बल्कि एक सच्चाई है।

एक्टिंग की दुनिया की वह एक्ट्रेस,जिन्हें उनकी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है, अपने साथ काम करने वाले हीरो के द्वारा मारे गए एक थप्पड़ की वजह से कान से हमेशा के लिए बहरी हो गई है।साथ काम करने वाले हीरो की एक गलती ने एक्ट्रेस की पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी है।

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की मशहूर टीवी एक्ट्रेस मदीहा इमाम की, जिन्होंने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई इस दुखद घटना को शेयर किया है। आइए जानते हैं इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जो उन्हें औरों से अलग बनाती हैं।

मदीहा इमाम जीवन परिचय:

मदीहा इमाम, जो पाकिस्तान की एक बहुत ही टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, एक्टिंग के साथ-साथ टेलिविज़न शोज़ को होस्ट करने के लिए भी जानी जाती हैं। उनके करियर का सबसे ज़्यादा पॉपुलर शो, जिसने उन्हें फेम दिलाया, “हीर” और “धानी” है। मदीहा का जन्म 8 फरवरी 1991 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था।

बात करें अगर इनके एक्टिंग करियर की, तो 2011 में MTV सेलेक्ट को होस्ट करने से इन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद 2013 में “इश्क़ में तेरे” नाम के ड्रामा में लाइबा के सपोर्टिंग रोल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, और फिर कई पाकिस्तानी ड्रामा में काम करने के बाद वीजा पर इंडिया आईं और

2017 में “प्रिय माया” नाम की बॉलीवुड फिल्म में अन्ना के रोल के साथ काम किया। 4 मई 2023 को इस अभिनेत्री ने मोज़ी बसर नाम के एक इंटरप्रेन्योर के साथ शादी कर ली, जो इंडिया के अरुणाचल प्रदेश में रहने वाला है।

एक्ट्रेस के बहरे होने की क्या है वजह?

आपको बता दें मदीहा के एक कान से बहरे होने की वजह उनके साथ काम करने वाला को-एक्टर है, जिसकी एक गलती ने मदीहा की सुनने की क्षमता को खत्म कर दिया।

ये कुछ भी जानबूझकर नहीं हुआ है, लेकिन अनजाने में हुई गलती से वो एक कान से बहरी हो गई हैं, पूरी तरह से तो नहीं लेकिन उन्हें कम सुनाई देता है। मदीहा से बात करने के लिए तेज़ आवाज़ में बोलना पड़ता है ताकि उन्हें सही से सुनाई दे सके।

क्या है कहानी, एक्ट्रेस की ज़ुबानी?

खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि, “सेट पर एक ऐसी सिचुएशन क्रिएट हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें इस दर्द का सामना करना पड़ा और ये एक ऐसा दर्द है जो वो कभी भूल नहीं सकतीं।”

क्योंकि उन्हें एक कान से कम सुनाई देता है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वो पूरी तरह से बहरी नहीं हैं बल्कि एक कान से कम सुनाई देता है, जिसकी वजह से उन्हें थोड़ा तेज़ बोलना पड़ता है।
एक्ट्रेस ने बताया कि भले ही यह सब कुछ अनजाने में हुआ हो, वह उस एक्टर को कभी भी माफ़ नहीं कर सकतीं, जिसकी वजह से उनकी पूरी ज़िंदगी बर्बाद हो गई।

READ MORE

होइचोई का नया हॉरर शो डायन नहीं बहन को बचाने आई थी वो

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now