Test: क्रिकेट से लेकर सट्टेबाजी,थ्रिलर से लेकर सस्पेंस का तड़का लगाती,आर.माधवन की टेस्ट।

TEST MOVIE
डायरेक्टर: एस.शशिकांत
लंबाई: 2 घंटे 25 मिनट
जॉनर: ड्रामा,सस्पेंस,थ्रिलर
अभिनेता:आर.माधवन,नयनतारा,सिद्धार्थ
रिलीज डेट: 4 अप्रैल 2025 (नेटफ्लिक्स)

Test review: एस.शशिकांत के निर्देशन में बनी फिल्म “टेस्ट” (Test) क्रिकेट देखने वाले दर्शकों के लिए काफी खास है,क्योंकि इसकी स्टोरीलाइन इसी खेल के इर्द गिर्द बुनी गई है। यह फिल्म आज 4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। इसमें मुख्य किरदारों में आर.माधवन,नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे कलाकार नजर आते हैं। यह मुख्य रूप से तमिल इंडस्ट्री की फिल्म है,लेकिन इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी क्रिकेट के उस रोमांच की तरह है जो शुरू से आखिर तक आपको कुर्सी से बांधे रखती है। चलिए जानते हैं इसकी स्टोरी और करते हैं इसका डिटेल रिव्यू।

कहानी:

तमिल फिल्म “टेस्ट” की स्टोरीलाइन की बात करें तो यह मुख्य रूप से तीन लोगों की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी शुरू होती है एक तनावपूर्ण माहौल से जहां एक भारतीय टीम का सीनियर खिलाड़ी अपने घर में कुर्सी पर बैठा न्यूज़ चैनल देख रहा है।

उसमें बार-बार एक ही खबर चल रही है कि अब होने वाला फाइनल टेस्ट मैच अर्जुन (सिद्धार्थ) का आखिरी मैच होगा,क्योंकि वह लंबे समय से फॉर्म में नहीं है और सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा। दूसरी ओर साइंटिस्ट सर्वानंद (आर. माधवन) हैं,जो पिछले 8 सालों से हाइड्रोफ्यूलिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं।

Pic Credit:x

इस तकनीक से भविष्य में बिना पेट्रोल या ईंधन के गाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी। हालांकि,फिलहाल उनका यह प्रोजेक्ट रुका हुआ है और इसे शुरू करने के लिए भारी फंडिंग की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने अपने बचपन के दोस्त कुटी के साथ मिलकर कैंटीन के नाम पर 25 लाख रुपये का लोन लिया है और उनपर 2 दिन में इस लोन को चुकाने का दबाव है।

इन दो कहानियों के समानांतर एक और कहानी चल रही है,जो सर्वानंद की पत्नी कुमुदा (नयनतारा) की है। वह एक स्कूल टीचर हैं और प्रेग्नेंट होने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्हें अपने सपनों के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत है। साथ ही वह अर्जुन की क्लासमेट भी रह चुकी हैं।

लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है,जब फिल्म का सेकंड हाफ शुरू होते ही ये तीनों कहानियाँ आपस में जुड़ जाती हैं। इसका मुख्य कारण अर्जुन का बेटा आदि है, जिसे अर्जुन के जीवन के इस आखिरी क्रिकेट मैच से पहले एक गुमनाम शख्स किडनैप कर लेता है।

अब अर्जुन के बेटे आदि को किडनैपर के चंगुल से कैसे छुड़ाया जाएगा? क्या यह अर्जुन का आखिरी क्रिकेट मैच होगा? और अर्जुन के बेटे की किडनैपिंग के तार सर्वानंद से कैसे जुड़ते हैं? यह सब जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।

VIDEO CREDIT: NETFLIX INDIA

नेगेटिव पॉइंट्स:

  • सिद्धार्थ एक बेहद टैलेंटेड कलाकार हैं। भले ही उन्होंने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में न की हों लेकिन 2006 में आई फिल्म “रंग दे बसंती” में उनकी एक्टिंग का जो प्रभाव था वैसा असर उनकी इस नई फिल्म “टेस्ट” में नजर नहीं आता।
  • कहानी में आर.माधवन के किरदार को जिस तरह पेश किया गया है,वह उनकी पर्सनैलिटी को पूरी तरह सूट नहीं करता। हर सीन में उन्हें उम्रदराज और थका हुआ दिखाया गया है, जो ठीक नहीं लगता।
  • फिल्म की लंबाई करीब 2 घंटे 25 मिनट है। यह भले ही सुनने में ज्यादा न लगे,लेकिन कहानी को इतने लंबे समय में सेट करना ठीक नहीं लगता। इसे थोड़ा एडिट किया जा सकता था।

पॉजिटिव पॉइंट्स:

  • नयनतारा ने कुमुदा का किरदार जिस तरह निभाया है, वह बेहद शानदार और स्वाभाविक लगता है। चाहे उनकी एक्टिंग की बात हो या माँ न बन पाने की परेशानी को दर्शाने वाले सीन,हर जगह उन्होंने अपना 100% दिया है।
  • फिल्म में एक गंभीर मुद्दे को भी उठाया गया है, जो भारतीय क्रिकेटरों की जिंदगी को दिखाता है। इसमें साफ तौर पर बताया गया है कि जब कोई क्रिकेटर अच्छा खेलता है,तो सारी दुनिया उसका साथ देती है, लेकिन जैसे ही उसका प्रदर्शन कमजोर होता है वही लोग जो पहले उसकी तारीफ करते थे अचानक उसके खिलाफ हो जाते हैं।

निष्कर्ष:

भारत में क्रिकेट को किसी उत्सव से कम नहीं माना जाता। शायद यही कारण है कि साल भर क्रिकेट देखा जाता है। चूंकि मौजूदा समय में आईपीएल भी शुरू हो चुका है,क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है। ऐसे में नेटफ्लिक्स पर क्रिकेट के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म “टेस्ट” का रिलीज होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।

भले ही इस तरह की कहानी पर पहले भी बॉलीवुड में कुछ फिल्में बन चुकी हों,जैसे जॉन अब्राहम की “ढिशूम” लेकिन अपनी फिल्म टेस्ट में डायरेक्टर एस.शशिकांत ने कहानी और किरदारों को जिस तरह डेवलप किया है वह काबिले तारीफ है। इसमें एक्शन से हटकर ड्रामा,सेकंड हाफ में सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलता है।

फिल्मीड्रीप रेटिंग: 3.5/5

READ MORE

Adrishyam2:एजाज खान का ये रहस्यमय ट्विस्ट जानकर रह जाएंगे दंग

Touch Me Not:मारे हुए लोगों से करता है बात,सुपरहीरो से कम नहीं।

Pulse:डॉक्टर्स की ज़िंदगी का असली सच,नेटफ्लिक्स की पल्स वेब सीरीज में

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now