Adrishyam 2 Webseries Review in Hindi:पहले पार्ट की सफलता के बाद अदृश्य का दूसरा पार्ट आ गया है। अदृश्य 2: द इनविजिबल हीरोज वेबसीरीज 4 अप्रैल 2025 को सोनी लिव पर स्ट्रीम कर दी गई है। सीरीज के पहले सीजन ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया था।
यह एक जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज है जिसके दूसरे सीजन में रवि वर्मा (एजाज खान) की कहानी को आगे बढ़ाया गया है। फैंस एक बार फिर से इस सीरीज को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।अगर आप भी यह सीरीज देखना चाहते हैं तो यहाँ पर हम इस सीरीज का रिव्यू करेंगे, इसके बाद आप फैसला कर सकते हैं कि आपको यह वेब सीरीज देखना है या नहीं।
कहानी क्या कहती है
Adrishyam 2 के पहले एपिसोड में कहानी को फिर से आगे बढ़ाया गया है जो पहले सीजन में खत्म की गई थी, जिसमें रवि वर्मा भारत की एक खुफिया एजेंसी बीएआई के अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, और एक बार फिर से वह देश को आतंकी खतरों से बचाने की कोशिश में लगे हैं।
इस बार कहानी को और अच्छे ढंग से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है जहाँ रवि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में उलझा हुआ नजर आ रहा है साथ ही वे दोनों स्थितियों को संभालने की कोशिश कर रहा है। पहले एपिसोड की कहानी में एक नए खतरे की दस्तक हो गई है,जिससे दर्शकों में अगला एपिसोड देखने की उत्सुकता बढ़ती है।
कलाकारों की उपस्थिति:
किसी भी कहानी में कलाकार एक अहम भूमिका निभाते हैं जिससे दर्शकों में कहानी को देखने की चाह बढ़ती है।एजाज खान जो रवि वर्मा का किरदार निभा रहे हैं, उनके जबरदस्त अभिनय, गंभीर हाव-भाव और शानदार एक्शन ने सीरीज में जान डालने का काम किया है।
अदृश्य 2 में एजाज खान के साथ दिव्यंका त्रिपाठी नजर नहीं आई हैं जिस वजह से फैंस थोड़ा निराश भी हुए है। साथ ही इस बार एक नया चेहरा दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है। इस बार इस वेब सीरीज में भूमिका गुरुंग की एंट्री हुई है जिसे अभी थोड़ा रहस्य में रखा गया है। वहीं पूजा गौर, स्वरूपा घोष और अन्य कलाकारों का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक है।
तकनीकी पहलू:
किसी भी जासूसी ड्रामा में अंडरकवर ऑपरेशन में जो बारीकियाँ होती हैं उनको इस सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है साथ ही सिनेमैटोग्राफी ने सीरीज को और भी ज्यादा मजबूत कर दिया है। वहीं बात करें बैकग्राउंड म्यूजिक की तो सस्पेंस और एक्शन सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक का कमाल का इस्तेमाल किया गया है। बात करें स्क्रीनप्ले की तो वह कहीं-कहीं पर थोड़ा कमजोर होता नजर आ रहा है।
सीरीज की अच्छाइयाँ और कमियाँ:
सीरीज में एक्शन सीन,सस्पेंस और किरदारों के इमोशंस को बखूबी दिखाया गया है,पर कुछ किरदारों को रहस्यमई तरीके से रखा गया,जो कहीं-कहीं पर खलता है। कहानी में नए ट्विस्ट का समावेश कहानी को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहा है तो वहीं पर पहले एपिसोड की धीमी गति आपको थोड़ा बोर कर सकती है। दिव्यंका त्रिपाठी की कमी शुरुआती एपिसोड में खल रही है, पर वहीं नए किरदार अपना काम अच्छे से निभाते नजर आ रहे हैं।
निष्कर्ष:
अदृश्यम 2: द इनविजिबल हीरोज का पहला एपिसोड थोड़ा स्लो जरूर है पर कहानी में नया मोड़ आगे के एपिसोड देखने को उत्साहित करता है। जो दर्शक सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन हैं उनके लिए यह सीरीज बेस्ट ऑप्शन रहेगी। जिन दर्शकों ने इसका पहला सीजन देख रखा है उन्हें यह सीजन देखने में ज्यादा मजा आने वाला है पर जिन्होंने नहीं भी देखा है तो वह यह सीजन एंजॉय कर सकते हैं। इस सीरीज को एक मौका जरूर दें।
रेटिंग:
पहले एपिसोड के आधार पर फिल्मीड्रिप की तरफ से इस सीरीज को 3.5/5 की रेटिंग दी गई है।
READ MORE
Touch Me Not:मारे हुए लोगों से करता है बात,सुपरहीरो से कम नहीं।