नुसरत भरुचा पर भड़के फैंस, वीडियो हुआ जमकर वायरल

by Anam
Nusrat Bharucha viral video angerd fans

Nusrat Bharucha viral video angerd fans:अभिनेत्री नुसरत भरुचा एकबार फिर से सुर्खियों में है पर इस बार वह अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बनी है इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है उनका एक वीडियो, यह वीडियो उनके एक रैंप वॉक का है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद फैंस का गुस्सा दिखाई दिया वीडियो में नुसरत के खिलाफ भर भर के कमेंट देखने को मिल रहे हैं। आईए जानते हैं असल में हुआ क्या था

वीडियो हुआ वायरल:

नुसरत अपने एक्टिंग और ब्यूटीफुल लुक की वजह से लाइमलाइट में रहती है पर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि यूजर्स की तरफ से उन्हें काफी कुछ खरी खोटी सुनने को मिल रही दरअसल एक रैंप वॉक के दौरान जिसमें वह शो-स्टॉपर है चलकर आ रही थी उनके सामने कुछ मॉडल खड़ी हुई थी और सामने खड़ी एक मॉडल को उन्होंने साइड में कर दिया उसके बाद उन्होंने और दो लड़कियों को अपने पास खड़ा किया और पोज़ देने लगी उनके इस बिहेवियर को देखकर फैंस अपना गुस्सा नहीं रोक पाए और कमेंट सेक्शन में उन्हें काफी बुरा भला कहा गया।

कमेंट सेक्शन में हुई गुस्से की बौछार:

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपने आपको रोक नहीं पाए और गुस्से से कमेंट सेक्शन को भर दिया एक ने लिखा कि ‘क्या एटिट्यूड है ज़रा भी मैनर्स नहीं है’ तो एक ने कहा ‘कितनी रूड है अपने आपको समझती क्या है’ और किसी ने ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’ बताया और यही नहीं बल्कि उन्हें घमंडी भी बताया गया इसी के साथ कुछ ने पॉजिटिव कमेंट कर के बताया कि वह ‘शो स्टॉपर है तो साइड में थोड़ी ही खड़ी होगी मैनेजमेंट सही नहीं है’।
पर ज्यादातर फैंस नाराज होते ही नजर आए जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

अपनी मेहनत से बनाई पहचान:

नुसरत भरुचा ने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है उनकी काफी मात्रा में फैन फॉलोइंग है। नुसरत ने प्यार का पंचनामा,सोनू के टीटू की स्वीटी और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में काम किया है जिसमें इनके अभिनय को दर्शकों से खूब सराहना मिली।

लेकिन उनके इस वीडियो ने फैंस को काफी नाराज कर दिया है हालांकि नुसरत की तरफ से अभी कोई सफाई नहीं आई है अब यह उनका एटिट्यूड था या वह सिर्फ अपना काम कर रही थी यह तो वही जानती होंगी,पर इस समय वह चर्चाओं में आ गई है।

READ MORE

Banger Review:एक ऐसी इन्वेस्टिगेशन जिसमें पुलिस लेगी डी.जे. की मदद, मस्ट वॉच कैटेगरी

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now