Banger Review:एक ऐसी इन्वेस्टिगेशन जिसमें पुलिस लेगी डी.जे. की मदद, मस्ट वॉच कैटेगरी

Banger Review hindi

Banger Review hindi:फ्रेंच लैंग्वेज में बनी एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज़ की गई है जिसमें कहानी एक सीक्रेट एजेंट के साथ आगे बढ़ती है।

ये कहानी कॉमेडी में उस समय बदल जाती है जब ये एजेंट एक पुराने और एक्सपीरियंस वाले डी.जे. को अपने मिशन में शामिल करता है। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 30 मिनट का है जिसमें विनसेंट केसल, राचेल डिमेजेल, लौरा फेलपिन, फिलिप कैटरीना और डेबोरा लुकुमुएना जैसे कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।

क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है, आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।

बैंगर फिल्म स्टोरी:

बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की, तो इसमें आपको एक ऐसे पुलिस कर्मी की कहानी दिखाई गई है जो अपने मिशन को पूरा करने के लिए स्कॉर्पेक्स नाम के एक डीजे को रिक्रूट करता है। ये एक बहुत पुराना और फेमस आर्टिस्ट है जिसका असली नाम लूविस है।

इसके साथ ही बिस्टेक नाम का भी एक डीजे आर्टिस्ट है जिसे पकड़ने का काम पुलिस कर्मी को पूरा करना है, वो भी नारकोटिक्स के अंतर्गत। इस सब के बाद कहानी पूरी तरह से कॉमेडी से भर जाती है क्योंकि एक डीजे के साथ पुलिस के सीक्रेट मिशन को पूरा करना एक बड़ी चुनौती होती है, जिसे इस फिल्म में दिखाए गए पुलिस और डीजे मिलकर पूरा कर पाएंगे या नहीं, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

यूनिक स्टोरी लेकिन प्रेडिक्टेबल:

इस फिल्म की कहानी का कॉन्सेप्ट एकदम नया देखने को मिलेगा जिसमें एक पुलिस अपने काम के लिए डीजे की मदद लेता हुआ दिखाया गया है, लेकिन जिस तरह इसका रिप्रेजेंटेशन किया गया है वो कहानी को प्रेडिक्टेबल बनाता है।

क्राइम कॉमेडी और ड्रामा का बैलेंस्ड डोज़:

फिल्म में जिस तरह से क्राइम, कॉमेडी और ड्रामा को बैलेंस किया गया है, ये एक बेस्ट फिल्म बनकर तैयार होती है जिसमें भले ही कॉमेडी किसी-किसी जगह पर काम नहीं करती है, लेकिन कहानी को इतने इंट्रेस्टिंग बनाया गया है कि आप इसे आगे तक देखना चाहेंगे।

फिल्म के वीक पॉइंट्स:

एक अच्छी कहानी है लेकिन इसकी राइटिंग में थोड़ी-सी कमी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से फिल्म की लेंथ आपको कहीं-कहीं पर फील होगी। फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी है। ये एक फ्रेंच फिल्म है जिसकी वजह से इसमें एक-दो एडल्ट सीन्स का होना ज़रूरी है, तो आप इसे फैमिली के साथ न देखें।

निष्कर्ष:

अगर आपको हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्मों में इंट्रेस्ट है, तो वॉच टू फन के परपज़ से आप इस फिल्म को देख सकते हैं। बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ फिल्म को न देखें। फिल्म की कहानी आपको चोर-पुलिस के खेल के साथ देखने को मिलेगी जिसमें प्रोडक्शन क्वालिटी भी काफी अच्छी दी गई है।सभी स्पेलिंग और व्याकरण संबंधी गलतियाँ ठीक कर दी गई हैं, लेकिन आर्टिकल में कोई नया कंटेंट नहीं जोड़ा गया है।

READ MORE

बंगाली सीरीज अब हिंदी डब में ,मगर ये ट्विस्ट्स आपको सोने न देगा

1/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now