दुपहिया का सीज़न वन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया था। शो की कहानी बहुत ही मनोरंजक थी। बिहार का एक छोटा सा गांव है, इस गांव में ‘अपराध मुक्त गांव’ का जश्न मनाया जा रहा है, तभी शादी के दहेज में दी जाने वाली मोटरसाइकिल अचानक से चोरी हो जाती है।
अब इस मोटरसाइकिल को ढूंढने के लिए, जिसकी शादी में यह मोटरसाइकिल दी जानी है, यानी कि दुल्हन, अपने दोस्त के साथ मिलकर पता लगाना शुरू करती है। कहानी पूरी तरह से गांव के हर एक अंग को दर्शाती है।जो लोग शहरों में पले-बड़े हैं, उन्हें शायद यह एक कहानी के जैसी ही लगे ,पर असल में गांव में कुछ इस तरह के किस्से होते रहते हैं। हो सकता है कि ये कहानी भी असल घटना पर ही आधारित हो।
इसे कॉमेडी सीरीज़ की तरह भी देखा जा सकता है।अगर आपको पंचायत जैसी सीरीज़ देखकर मज़ा आया था, तब आपको दुपहिया देखकर भी उतना ही मज़ा आने वाला है। यह शो जब से प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ है, दर्शकों का इसे भर-भर के प्यार मिला और अब लोगों को इसके सीज़न 2 का इंतज़ार है कि आखिर कब तक इसका सीज़न 2 रिलीज़ किया जाना है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि इसके सीज़न 2 को लेकर कुछ अपडेट निकलकर आई हैं। आइए जानते हैं कब तक दुपहिया का सीज़न 2 हमें देखने को मिलेगा।
दुपहिया सीज़न 2 अपडेट
कुछ मीडिया संस्थानों के द्वारा बताया जा रहा है कि दुपहिया सीज़न 2 के प्री-प्रोडक्शन को शुरू कर दिया गया है। इसकी कहानी पर काम चल रहा है। जल्दी ही इस सीरीज़ की शूटिंग शुरू होने वाली है। अब इसके लिए थोड़ा इंतज़ार तो करना ही होगा। फिलहाल शूटिंग 2025 में शुरू हो जाएगी, पर दुपहिया के सीज़न 2 को रिलीज़ साल 2026 में ही किया जाने वाला है।
एक बात तो आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो गई है कि दुपहिया सीरीज़ 2026 में आता दिखाई देगा। शायद इसी दौरान पंचायत वेब सीरीज़ का सीज़न 5 भी आता दिखाई दे।
READ MORE