Weak Hero Class Season 2,जानिये कब आएगा

Weak Hero Class Season 2

Weak Hero Class Season 2 Release Date:अगर आपने वीक हीरो क्लास के सीजन 1 को देख लिया है,तो आपको इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतज़ार होगा कि आखिर कब तक “वीक हीरो” सीजन का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है। रिपोर्ट की मानें तो वीक हीरो सीजन का सीजन 2 की शूटिंग 2024 में शुरू की गई थी और यह 2024 में ही कम्प्लीट भी कर ली गई थी।

अभी तक वीक हीरो सीजन का सीजन 2 अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है। नेटफ्लिक्स की ओर से पहले ही बता दिया गया है कि इसके राइट्स इन्हीं के द्वारा एक्वायर कर लिए गए हैं। नई अपडेट के अनुसार वीक हीरो सीजन 2 को 2025 में ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना है,पर आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि ये 2025 के किस महीने में देखने को मिलेंगे। एक अनुमान के मुताबिक अप्रैल से जून के महीने में वीक हीरो का सीजन 2 हमें देखने को मिलेगा।

सीजन वन की तरह ही यहाँ भी इसके आठ एपिसोड देखने को मिलेंगे,वो भी हिंदी में।

कैसा है वीक हीरो क्लास वन

अभी हाल ही में इस शो को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज़ किया गया था।बहुत से भारतीय कोरियन फैन ने शो को पहले ही कोरियन भाषा में देख लिया था। कहानी एक ऐसे स्टूडेंट की है जो फिज़िकली काफी कमज़ोर दिखाया गया है।पर शरीर से कमज़ोर होने के बाद भी इसका दिमाग काफी तेज़ है, यह पढ़ाई में भी बहुत तेज़ है।

अगर आपने कोरियन शो पहले देखे होंगे तो आप एक बात अच्छे से जानते होंगे कि कोरियन शो के स्कूल में जो कमज़ोर बच्चे होते हैं, उनपर उस स्कूल के बलवान बच्चे अपना दबाव बना कर रखना चाहते हैं। उन्हें अपनी तरह से चलाना चाहते हैं। यह अपने से इनपर जोर-जबरदस्ती करके काम करवाते हैं और अगर यह इनका काम नहीं करते हैं तो मारते भी हैं।

इस सीरीज में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है, पर यहाँ कहानी उस तरह से नहीं चलती है। कहानी में टर्न तब आता है जब यह बच्चा अपने तेज़-तर्रार दिमाग से इनसे निपटता है।

मेरा अनुभव शो को देखने के बाद

मेरा अनुभव शो को देखकर तो अच्छा ही रहा है। जिस तरह से कहानी पेश की गई है, इसे देखकर लगता है कि मेकर ने अपना 100% टैलेंट का यहाँ इस्तेमाल किया है। सभी कैरेक्टर से जुड़ाव महसूस होता है। अगर आपके साथ भी आपके स्कूल में कुछ इस तरह से हुआ है, तब आप इसकी कहानी से और भी अच्छे से जुड़ जाएँगे। शो का मुख्य संदेश है कि अगर आप किसी भी चीज़ से लड़ते हैं, हार नहीं मानते हैं, तो अंत में जीत पाना संभव हो जाता है।

यह शो परिवार के साथ तो नहीं देखा जा सकता है, पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर ज़रूर देख सकते हैं।

READ MORE

Veera Dheera Sooran Part 2:विक्रम की इस फिल्म का पहले पार्ट से पहले आया दूसरा पार्ट जानिये क्या है ख़ास

In The Lost Lands:चुड़ैल और WWE स्टार डेव बाउटिस्टा की दुनिया।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now