हिंदी में यहां देखे एक्शन थ्रिलर फिल्म आइडेंटिटी

Identity Hindi Dubbed Release Date

Identity Hindi Dubbed Release Date:आइडेंटिटी मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है।अखिल पॉल और अनस खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। टोविनो थॉमस, तृषा कृष्णन, विनय राय फिल्म के मुख्य कलाकारों में से हैं। आइडेंटिटी को 2 जनवरी 2025 को रिलीज़ किया गया था और बहुत सारे लोग इसके हिंदी डबिंग का इंतज़ार कर रहे हैं।

कब और किस ओटीटी पर होगी रिलीज़ आइडेंटिटी?

आइडेंटिटी फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन मलयालम के साथ ही रिलीज़ किया जाना था, पर कुछ प्रॉब्लम होने की वजह से वह करवाया न जा सका। आइडेंटिटी का बजट तकरीबन 50 करोड़ का बताया जा रहा था,वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसने 40 करोड़ का कलेक्शन किया। इस हिसाब से इसे एक औसत फिल्म का दर्जा दिया जा सकता है।

अगर फिल्म का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलता , तब इसे शायद हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाता। ZEE 5 पर पहले ही इसे साउथ भाषा में रिलीज़ किया जा चुका है। क्योंकि ZEE5 पर यह पहले ही रिलीज़ हो चुकी थी, तब लोगों को ऐसा लग रहा था कि हिंदी डबिंग के साथ भी इसे ZEE5 पर ही रिलीज़ किया जाएगा।

पर ऐसा नहीं है। आइडेंटिटी को हिंदी डबिंग के साथ ZEE5 पर रिलीज़ नहीं किया जाएगा, बल्कि रिलीज़ होगी अल्ट्रा प्ले ओटीटी पर। जिस तरह से अल्ट्रा प्ले ओटीटी फिल्में खरीद रहा है, इसी तरह से भविष्य में भी फिल्में खरीदता है तो यह अल्ट्रा प्ले के लिए अच्छा होने वाला है।

Ultar Play Ott

PIC CREDIT ULTRA PLAY OTT

क्या खास है आइडेंटिटी में?

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बहुत सी इस तरह की फिल्में देखने को मिलती हैं, जिनमें न कोई बड़ा स्टार होता है, न ही इन फिल्मों की मार्केटिंग अच्छे से की जाती है। इन्हीं सब वजह से उस फिल्म की हाइप नहीं बन पाती। IMDb पर आइडेंटिटी को 7.4 की बढ़िया रेटिंग मिली है।

फिल्म का प्लस पॉइंट है टोविनो थॉमस, जिनको पहले भी हम मिन्नल मुरली, अजयंते रंदम मोषणम, 2018 जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन करते देख चुके हैं।आइडेंटिटी कहीं पर भी हमें निराश नहीं करती। आइडेंटिटी एक्शन थ्रिलर फिल्म जो शुरू से लेकर अंत तक इतने ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है, कि आप फिल्म को देखते वक्त इसे छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले।

टोविनो थॉमस एक इंटेलिजेंट लड़का है, यह एक स्केच आर्टिस्ट है। अलीशा, जिस रोल को प्ले किया है तृषा ने, इसने एक मर्डर होते हुए देखा है। अब तृषा पुलिस को एक स्केच के माध्यम से बताती है कि मर्डर किसने किया, जिसका स्केच बना रहा है टोविनो थॉमस। अब जब फेस बनकर तैयार होता है, तो सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं।

यहाँ अलीशा यानी तृषा को है फेस ब्लाइंडनेस की प्रॉब्लम, इसे लोगों के चेहरे याद नहीं रहते। अब यह किलर का चेहरा पहचानने में असफल रहती है। इसके बाद फिल्म में जो आपको ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं, वो दिमाग हिला देने वाले हैं।

एक साधारण तरीके से शुरू होने वाली फिल्म अपने अंत में आने तक वहाँ पहुँच जाती है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। फिल्म देखते समय बहुत बार ऐसा लगता है कि अब राज़ से पर्दा उठेगा, पर हर बार हमें यह सरप्राइज़ करती है।

जिन्हे थ्रिलर फिल्मे देखना पसंद है उनके लिए यह एक हिडन जेम्स है।

READ MORE

Mr House Keeping:थिएटर के बाद अब, सीधे ओटीटी पर।

Chhorii 2 Teaser,एक बार फिर आएगी लाल साड़ी वाली आत्मा

Ash Review:एलियन, डर और रहस्यों से उलझी हुई फिल्म।

Top 5 Korean Drama: कोरियन ड्रामा लवर्स के लिए 2025 के मस्ट वॉच कोरियन ड्रामा हिंदी में

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now