A.R. Murugadoss Wife:जाने सिकंदर बनाने वाले ए.आर. मुरुगदॉस की पत्नी के बारे में

A.R. Murugadoss Wife life style net worth

A.R. Murugadoss Wife life style net worth:सिकंदर फिल्म के निर्देशक ‘ए.आर. मुरुगदॉस’ जिनके बारे में हिंदी दर्शक बस यही जानते हैं कि इन्होंने आमिर खान की बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली ‘गजनी’ फिल्म बनायी थी। पर क्या आप जानते हैं कि ए.आर. मुरुगदॉस की फैमली, लाइफ स्टाइल, नेट वर्थ के बारे में ?

सबसे पहले जानते हैं ए.आर. मुरुगदॉस की फैमिली के बारे में। A.R. मुरुगादास का घर चेन्नई के वीरुगंबक्कम में है। ए.आर. मुरुगदॉस की एक बेटी और एक बेटा है।इनकी पत्नी का नाम ‘राम्या’ है। ए.आर. मुरुगदॉस ने राम्या से 2005 में शादी की थी। इन्होंने अपनी फैमली को सार्वजनिक नहीं किया है।

A.r. Murugadoss Wife Life Style Net Worth

pic credit filmibeat

यही वजह है कि इनकी फैमिली के बारे में बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।राम्या फिल्मों से दूर रहती है। यह एक हाउस वाइफ है। A.R. मुरुगादास ने अभी तक 14 फिल्में बनायी हैं, इसमें सलमान खान की सिकंदर भी शामिल है। सिकंदर को अभी छोड़ दें तो, इनकी 9 फिल्में हिट रही हैं और चार फिल्में फ्लॉप या औसत कह सकते हैं। बॉलीवुड में इन्होंने गजनी, हॉलिडे और अकीरा फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें अकीरा फिल्म ने अच्छा कारोबार नहीं किया , वहीं गजनी और हॉलिडे दोनों ही सुपर हिट फिल्में थीं।

ए.आर. मुरुगदॉस की आने वाली फिल्में (A.R. Murugadoss Upcoming Movie)

मदरासी

सिकंदर के बाद ए.आर. मुरुगदॉस की मदरासी फिल्म आने वाली है, जिसके मुख्य कलाकारों में आमरण वाले सिवाकार्तिकेयन दिखाई देंगे। इनके साथ ही बिजु मेनन, रुक्मिणी वसंत, विद्युत जामवाल, विक्रांत, शबीर कल्लारक्कल सपोर्टिंग एक्टर के रोल में नज़र आने वाले हैं। फिल्म का म्यूज़िक दिया है अनिरुद्ध ने। मदरासी फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। यह तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है।

ए.आर. मुरुगदॉस नेट वर्थ (A.R. Murugadoss Net Worth)

ए.आर. मुरुगदॉस नेट वर्थ की बात करें तो यह एक फिल्म बनाने के लिए न्यूज़ ट्रैक के अनुसार लगभग 12 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। इनकी नेट वर्थ है (USD 3-5 Million) 72 करोड़ रुपये की। अभी हाल ही में इन्होंने बीएमडब्ल्यू एक्स7 (BMW X7) कार खरीदी है, जिसका अभी का मार्केट रेट 1.30 करोड़ रुपये का है। इसी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ए.आर. मुरुगदॉस की नेट वर्थ में शायद अब इज़ाफ़ा हो गया होगा। यह नेट वर्थ कोई फिक्स नहीं है। समय के अनुसार इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते होंगे।

READ MORE

ये 7 पाकिस्तानी ड्रामे देखकर आपका दिल कह उठेगा ‘वाह’ क्या स्टोरी है

Sikandar Trailer Review:आ गया सिकंदर ट्रेलर, लंबे चौड़े रनिंग टाइम के साथ

Parjaat:दिल को छू जाने वाली पंजाबी कहानी क्या मिस क्या ?

The Twister Caught in the Storm:तूफान का आतंक”

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment