bobby deol vertigo attack ashram promotion causes symptoms:बॉबी देओल की वेब सीरीज़ “आश्रम” के तीसरे सीज़न का दूसरा हिस्सा हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ। इसके बाकी सीज़न की तरह ही सीज़न 3 को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।
लेकिन आप शायद इस बात से अब तक अनजान होंगे कि आश्रम के प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल को वर्टिगो अटैक का सामना करना पड़ा था।
इस अटैक के चलते बॉबी देओल बहुत परेशान भी हो गए थे। बॉबी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पसीने आने लगे थे और बहुत तेज़ घबराहट भी हो रही थी। इस घटना से बॉबी पूरी तरह डर गए थे। बॉबी के मुताबिक यह अटैक उन्हें घबराहट की वजह से आया था।
उन्होंने कहा मैं ‘आश्रम’ में एक ऐसा किरदार निभा रहा था, जिसे लेकर मुझे डर था कि मेरे फैंस इसे किस तरह देखेंगे। “बाबा निराला” का किरदार निभाना बॉबी के लिए आसान काम नहीं था। क्योंकि “आश्रम” से बॉबी एक बार फिर अपने करियर को नई शुरुआत देने की कोशिश में थे।
कहीं इसका असर मेरे करियर पर गलत तो नहीं पड़ने वाला ।बॉबी ने यह भी बताया कि उन्हें पहले भी वर्टिगो अटैक की समस्या रही है और यह उस समय बढ़ जाती है जब वे किसी चीज़ को बहुत ज्यादा सोचते हैं।
अब इस तरह के अटैक किसी इंसान को आखिर क्यों आते हैं, इसके लक्षण और इलाज के बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं।
आखिर क्या होता है यह
यह दिमाग की गड़बड़ी की वजह से होता है जिसमें इंसान को ऐसा लगता है कि चक्कर आ रहा है और आसपास की सभी चीज़ें गोल-गोल घूम रही हैं। जब इस तरह के चक्कर तेज़ी के साथ आने लगते हैं तब इस स्थिति को “वर्टिगो अटैक” का नाम दिया जाता है।
वर्टिगो अटैक आने के कारण क्या हैं?BPPV (Benign Paroxysmal Positional Vertigo)इंसानों के कान के अंदर बहुत छोटे-छोटे क्रिस्टल होते हैं। जब ये अपनी जगह से हट जाते हैं तो वर्टिगो अटैक की समस्या शुरू हो सकती है।
कुछ लोगों में तेज़ सिरदर्द के कारण भी यह समस्या उत्पन्न होती है।
अगर आप किसी बात को लेकर बहुत सोच रहे हैं या फिर किसी दिमागी काम में लगे हैं तनाव में हैं, तो भी यह समस्या हो सकती है।
सिर पर या कहीं और तेज़ चोट लगने से भी वर्टिगो अटैक हो सकता है।ब्लड प्रेशर की समस्या या कुछ दवाओं की वजह से भी यह परेशानी हो सकती है।
वर्टिगो अटैक आने पर क्या करना चाहिए?
तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
READ MORE