Rajnikant Surya:रिलीज़ से पहले कमाए 120 करोड़ रुपए”

Surya Ott Release conferm Pletform

Surya Ott Release conferm Pletform:लियो,मास्टर और विक्रम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर “लोकेश कनगराज” एक बार फिर अपनी नई मास्टरपीस फिल्म “कुली” लेकर आ रहे हैं। वैसे तो लोकेश की हर फिल्म अपने आप में एक धमाका साबित हुई है,पर कुली में कुछ ऐसा खास है जो इसे बाकियों से अलग बनाता है।

वह है इसके किरदारों का दम जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन जैसे बड़े चेहरे नजर आएँगे। और हालही में एक बोनस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया जिसमें बताया गया कि फिल्म में “आमिर खान” का भी एक कैमियो रोल होने वाला है।अब आप खुद सोचिए जब ये तीन दिग्गज एक साथ स्क्रीन पर आएँगे तो बॉक्स ऑफिस पर क्या तूफान मचेगा।

सूर्या ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म:

भले ही फिल्म अभी सिनेमाघरों में रिलीज होने से दूर हो पर एक बड़ी खबर ने फैंस को चौंका दिया है, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने कुली के ओटीटी राइट्स को 120 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीद लिया है यह डील अपने आप में फिल्म की हाइप को दर्शाती है।

अब यह भी कन्फर्म हो गया है कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के ठीक चार हफ्तों बाद यानी लगभग एक महीने में “अमेजॉन प्राइम वीडियो” पर स्ट्रीम की जा सकेगी मतलब जो फैंस सिनेमाघरों में इसे मिस कर देंगे उन्हें भी इसका ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

क्या हो सकती है फिल्म की कहानी:

सूत्रों की मानें तो कुली की कहानी गोल्ड माइन यानी सोने की खुदाई और स्मगलिंग जैसे रोमांचक सब्जेक्ट पर बेस्ड है। इसमें रजनीकांत ने देवा का किरदार निभाया है जो एक ऐसा शख्स है जो गोल्ड स्मगलिंग के धंधे से जुड़ा हुआ है और इसे बखूबी चलाता है।

वहीं “नागार्जुन” फिल्म में माइकल के रोल में दिखेंगे हालाँकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनका किरदार विलेन का होगा या फिर वह देवा के साथी के तौर पर नजर आएँगे। इसके अलावा आमिर खान का कैमियो फिल्म में क्या रंग लाएगा यह भी एक बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। कहानी में एक्शन ड्रामा और ट्विस्ट्स का तड़का तो बनता ही है जो लोकेश की हर फिल्म की खासियत रही है।

कहाँ तक पहुँची है फिल्म की शूटिंग:

फिलहाल की तारीख यानी 15 मार्च 2025 तक कुली की शूटिंग लगभग 70% से 75% तक पूरी हो चुकी है, इसकी शूटिंग देश विदेश के कई शहरों में की गई है जिसमें चेन्नई, जयपुर, विशाखापट्टनम और यहाँ तक कि बैंकॉक भी शामिल है।

हर लोकेशन पर बड़े बड़े एक्शन सीक्वेंस और अहम सीन फिल्माए गए हैं जो फिल्म को ग्रैंड लुक देने वाले हैं,रजनीकांत ने हाल ही में बताया था कि जनवरी 2025 में बैंकॉक शेड्यूल के बाद अब फाइनल टच देने का काम बाकी है।

READ MORE

Adolescence:हर माँ बाप को एक बार देखना चाहिए,सोशल मीडिया बच्चो पर पड़ता प्रभाव

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment