Adolescence REVIEW hindi:नेटफ्लिक्स पर जैक थोर्न और स्टीफन ग्राहम के द्वारा बनाया गया ‘अडोलेसेंस’ नाम का शो प्रस्तुत किया गया है। सीरीज में टोटल चार एपिसोड है हर एक एपिसोड की लेंथ 60 मिनट से 65 मिनट के बीच की है।
24 फरवरी को जब इसका पहला ट्रेलर रिलीज किया गया था उसे देख कर मुझे इस सीरीज से बहुत ज्यादा अपेक्षा नहीं थी। न ही इसका पोस्टर इंट्रेस्टिंग था और न ही ट्रेलर में दिखाई गयी इसकी कहानी।
पर जब इस सीरीज को मैंने देखा तब मैं पूरी तरह से हैरान हो गया। यही वजह है के दो दिन के बाद मैं इसका रिव्यू करने जा रहा हूँ वो भी इस लिए के आप लोगो को भी पता लगे के आखिर सीरीज में हैरान करने वाला ऐसा क्या है।
कहानी
स्पॉइलर अलर्ट: ब्रिटेन में एक फैमली सुकून से रह रही है इनका १३ साल का एक जेमी मिलर (Jamie Miller) नाम का एक लड़का है। इस लड़के पर इलज़ाम है के उसने अपनी क्लास की एक लड़की कैटी (Katie) की हत्या कर दी है।
अब क्या जेमी ने इस लड़की को सच में मारा या इसे किसी ने फंसाया है और अगर मारा भी है तो आखिर क्यों । शुरुआत में तो जेमी पुलिस से यही कहता है के मुझे कुछ नहीं पता मैंने कुछ नहीं किया यही सब नेटफ्लिक्स की इस नयी सीरीज में देखने को मिलेगा जो की हिंदी,तमिल,तेलुगु डबिंग के साथ उपलब्ध है।

PIC CREDIT X
क्या है यहाँ खास
जैसा मुझे ट्रेलर देख कर लगा था यह पूरी सीरीज उससे बिलकुल अलग निकली इसका अंदाज़ा imdb की 8.5 की रेटिंग से लगाया जा सकता है जो की 1600 लोगो के द्वारा दी गयी है। इस सीरीज को देखते वक्त मुझे Mindhunter और 13 Reasons Why जैसी सीरीज की याद आ रही थी। क्योंकि यह पूरा शो उसी तरह से यहाँ पेश किया गया है।
शो के पहले एपिसोड से जब पुलिस जेमी को कैटी की हत्या के इल्जाम में पकड़ने आती है यही से इस सीरीज ने खुद से मुझे जोड़ लिया और पूरी तरह से मजबूर कर दिया के मैं इस पूरी सीरीज को देखूं और खत्म करूँ। पूरी सीरीज में टेंशन भरा माहौल बना रहता है।
जेमी मिलर के कैरेक्टर में Owen Cooper दिखाई देते है जिसकी एक्टिंग शानदार है। इसने एक दम नेचुरल एक्टिंग की है इससे पहले Owen Cooper छोटे मोटे बच्चो वाले ड्रामा ही करें है यह अभी पूरी तरह से प्रोफेशनल नहीं है पर इसकी कन्फ्यूज्ड इमोशनल उदास और साइकोलॉजिकल एक्टिंग देखकर मुझे आश्चर्य हुआ।
सीरीज की सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये है के यहाँ सोशल मीडिया के डार्क फेस को हमारे सामने रखा गया है,जो की आज की जेनरेशन पर अपना प्रभाव तेजी के साथ छोड़ रहा है। यह शो हमें समझाती है के अगर बच्चे पैदा किये है तो उनकी परवरिश पर भी ध्यान देना सीखो,ऐसे ही नहीं इन्हे भगवान भरोसे छोड़ना है। यहाँ बताया गया है के माँ बाप को बच्चो पर ध्यान रखना होगा के वो सोशल मीडिया पर क्या देखते और सीखते है।
दुनिया के हर माँ बाप को यह शो देखना चाहिए ताकि उन्हें पता लगे के बच्चो के दिमाग पर सोशल मीडिया का असर किस तरह से पड़ता है।
निष्कर्ष
अगर आप एक मसाला शो देखना पसंद करते है तब ये शो आपके लिए नहीं है इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने वाली गंभीर सीरीज देखने वालो के लिए यह होली गिफ्ट की तरह है। शो में किसी तरह के एडल्ट सीन नहीं है इसे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। मेरी तरफ से इस सीरीज को दिये जाते है पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Court Movie Review 2025: पास्को पर बेस्ड धांसू तेलुगु फिल्म का रिव्यू”