Aamir and Gauri:ये रहा आमिर खान की नयी गर्ल फ्रेंड का वायरल विडिओ

by Anam
Watch the viral video of Aamir Khan new girlfriend Gauri

Watch the viral video of Aamir Khan new girlfriend Gauri:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं हाल ही में उनकी नई गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में खबरें बहुत तेजी से फैल रही हैं। साथ ही इरफान पठान की एनिवर्सरी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आमिर खान गौरी के साथ शामिल हुए थे।

तीसरी बार हुआ है प्यार:

आमिर खान ने पहली बार रीना दत्ता से साल 1986 में शादी की थी उनकी मुलाकात रीना से 1980 के दौरान ही हो गई थी पहली बार उनके प्रपोजल को ठुकराने के बाद रीना ने दोबारा उनके प्यार को एक्सेप्ट कर लिया और दोनों ने शादी कर ली।

आयरा खान और जुनैद खान रीना दत्ता के ही बच्चे हैं। 16 साल के रिश्ते के बाद आमिर खान ने 2002 में रीना दत्ता से तलाक ले लिया और फिर वह किरण राव से मिले और उनसे 2005 में शादी कर ली दोनों का रिश्ता काफी समय तक चला और अब 2021 में उन्होंने किरण से भी तलाक ले लिया। हाल ही में एक बार फिर आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर चर्चाओं में बने हैं।

Watch the viral video of Aamir Khan new girlfriend Gauri

लिव-इन में रह रहे आमिर:

हाल ही में आमिर खान ने अपने नए रिश्ते को लेकर खुलासा किया अपने जन्मदिन के मौके पर पपराजी के बीच आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया और उन्होंने बताया कि अब वह गौरी स्प्रेट के साथ रह रहे हैं वह उनको पिछले 18 महीने से डेट कर रहे हैं।

गौरी से उनकी मुलाकात बहुत साल पहले हुई थी और उसके बाद में वह लोग संपर्क में नहीं रहे पर अब जब दोबारा आमिर गौरी से मिले तब यह दोनों एक दूसरे के करीब आए और अब एक साथ रह रहे हैं। गौरी स्प्रेट बंगलुरु की रहने वाली हैं और 6 साल के बच्चे की माँ हैं।

अभी कुछ दिन पहले इरफान पठान ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया था जिसका वीडियो अब मीडिया में जोरों से वायरल हो रहा है इस वीडियो में आमिर खान भी शामिल हैं जो पास में बैठे तालियाँ बजा रहे हैं और पीछे एक चश्मा लगाए लड़की बैठी है जिसके लिए यह कहा जा रहा है कि वह लड़की कोई और नहीं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट है।

सितारे जमीन को लेकर हैं काफी व्यस्त:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर काफी व्यस्त हैं इस फिल्म में वह जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी के साथ काम कर रहे हैं।

यह फिल्म आमिर खान की पिछली फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है हालांकि आमिर खान ने बताया कि इस फिल्म में पिछली फिल्म से काफी हटकर कहानी दिखाई जाएगी।

READ MORE

IMDb 8.3 वाली साउथ की ब्लॉकबस्टर यहाँ देखे

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment