Amazing OTT releases this week:श्याम बाबू के निर्देशन में बनी चप्पल एक शॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म को हरियाणवी और राजस्थानी रीजनल भाषा में स्टेज ओरिजन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। यह एक सोशल इश्यू इमोशनल ड्रामा फिल्म है।
यहाँ एक दिहाड़ी मजदूर की कहानी को दर्शाया गया है। जिसकी ज़िंदगी काफी कठिनाइयों के साथ आगे बढ़ रही है पर अब इसकी लाइफ में जो मुसीबतें चल रही थी उससे भी बड़ी मुसीबत आने वाली है वो भी एक चप्पल की वजह से।
अब इस चप्पल की वो कौन सी कहानी है जो इसकी पूरी ज़िंदगी बदल कर रख देती है यह सब हमें इस शॉर्ट फिल्म में देखने को मिलता है। चप्पल के मुख्य कलाकार में अजय जैन,मन्नत मोदी,उनैफ खान,अंकित शर्मा और एशमिता मीना दिखाई देंगे। यह रिलीज तो हरियाणवी और राजस्थानी में हुई है पर इसे आसानी से हिंदी दर्शक भी समझ सकते हैं।
ए रोबोट ऑरेंज ऑर्चिड अमेजन एमएक्स प्लेयर
यह एक कोरियन रोमांटिक ड्रामा सीरीज है जो अब हिंदी डबिंग के साथ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ कर दी गई है। आईएमडीबी पर इसे 7.6 की रेटिंग मिली है। अभी इसके सीजन वन के सभी एपिसोड आपको हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
यहाँ आपको पूरे 30 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं जिसका रनिंग टाइम है 30 से 40 मिनट के बीच का।ये पूरी सीरीज कोरियन ड्रामा आई एम नॉट ए रोबोट का रीमेक है,जहा रोमांटिक कॉमेडी के साथ साइंस फिक्शन भी देखने को मिलता है।
हत्या अमेजन प्राइम वीडियो
इसी साल 2025 में रिलीज हुई क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म हत्या को तेलुगु भाषा में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था। फिल्म के स्टार कास्ट में रवि वर्मा,धन्या बालकृष्ण,पूजा रामचंद्रन,भरत रेड्डी हैं। कहानी काल्पनिक है पर बेस है एक सच्ची घटना पर यह घटना घटित हुई थी।
वाई.एस. विवेकानंद रेड्डी जो कि कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता थे 15 मार्च 2019 को इनके घर पर ही चाकुओं के द्वारा कुछ लोगों ने इनकी हत्या कर दी थी। इस केस की इन्वेस्टिगेशन किस तरह से की जाती है यही सब कुछ डिटेल में हमें यहाँ देखने को मिलता है।
हिंदी दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर यहाँ ये है कि इस फिल्म को साउथ डबिंग के साथ ही हिंदी में भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध करवा दिया गया है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो वह 9.1 की है।
स्क्रीमर्स द हंटिंग यूट्यूब सोनी पिक्चर
यह अमेरिकन साइंस फिक्शन मिस्ट्री थ्रिलर हॉरर फिल्म है। जिसे आईएमडीबी पर 4.7/10 की रेटिंग मिली है। यहाँ मशीनों और इंसानों के बीच लड़ाई देखने को मिलती है। अब फाइनली इस फिल्म को भारत में हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध करवा दिया गया है वो भी एकदम फ्री में।
यह फिल्म यूट्यूब पर सोनी पिक्चर पर देखने को मिल जाएगी। इसे बहुत अच्छी फिल्म तो नहीं कह सकते पर हाँ टाइम पास के तौर पर देखी जा सकती है।
जैरी एंड मार्ज गो लार्ज जियो हॉटस्टार
यह एक बायोपिक फिल्म है,जिसे आईएमडीबी पर 6.9 की रेटिंग मिली है कहानी की बात करें तो यहाँ दो ओल्ड कपल देखने को मिलते हैं जो एक मध्यम वर्गीय परिवार से नाता रखते हैं। एक दिन यह दोनों लॉटरी से ढेर सारा पैसा जीत जाते हैं।
पर जीता हुआ सारा पैसा वो अपने छोटे से टाउन में लगा देते हैं। जैरी मैथ में जीनियस है पर इसे इसकी कंपनी ने कभी प्रमोट नहीं किया। किस तरह से जैरी अपनी जिंदगी में स्ट्रगल करते हुए लॉटरी से जीते हुए पैसे अपने छोटे से टाउन में इन्वेस्ट करते हैं यही सब फिल्म में देखने को मिलता है। इसे आप जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश के साथ हिंदी में भी देख सकते हैं।
विदुथलाई पार्ट वन जी5
विदुथलाई का पहला भाग 2023 में सिनेमा घर में रिलीज कर दिया गया था। इसे दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। इसे पहले ही अमेजन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया था पर यह फिल्म बस साउथ भाषा में ही रिलीज हुई थी। आईएमडीबी पर इसे 8.3 की रेटिंग मिली है। कहानी एक माओवादी ग्रुप की है।
जिन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का नाम दिया गया है।विदुथलाई का बहुत लंबे समय से हिंदी दर्शकों को इंतजार था कि कब तक यह फिल्म हिंदी में देखने को मिलेगी अब फाइनली इसे डायरेक्टर कट के साथ जी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डबिंग में पेश कर दिया गया है। जल्द ही इसका पार्ट 2 भी जी5 पर हिंदी डबिंग में उपलब्ध होगा,जिसे 2024 में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था और इसे भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिला, जितना की इसके पार्ट वन को ।
READ MORE
Kraven the Hunter Ott Release Date: क्या OTT पर मचाएगी धमाल?