Nimrat Kaur Birthday: 43 साल की हुईं निमरत, अभिषेक बच्चन से जुड़ा नाम, जन्मदिन पर देखें यह फिल्में

by Anam
Nimrat Kaur Birthday Affairs and Movies

Nimrat Kaur Birthday Affairs and Movies:भारतीय अभिनेत्री निमरत कौर आज 43 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 मार्च 1982 को पिलानी, राजस्थान में हुआ था। निमरत ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में आए एल्बम सॉन्ग ‘तेरा मेरा प्यार’ से की थी। हाल ही में निमरत, अभिषेक बच्चन को लेकर भी काफ़ी चर्चाओं में रहीं हैं।

उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें और उनकी फिल्मों के बारे में।

11 साल की उम्र में पिता को खोया:

निमरत कौर के पिता मेजर भूपेंद्र सिंह एक आर्मी ऑफिसर थे। साल 1994 में उनके पिता की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया। निमरत ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मॉडल से की, फिर वह 2002 में ‘तेरा मेरा प्यार’ म्यूजिक एल्बम में नज़र आईं।

9 साल तक निमरत मॉडलिंग करती रहीं, फिर उन्होंने थिएटर में काम करना शुरू किया और काफ़ी समय और संघर्षों के बाद उन्हें 2006 में एक इंग्लिश फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ में एक छोटा सा रोल मिला। उसके बाद निमरत ने बॉलीवुड में साल 2012 में ‘पेडलर्स’ फिल्म से डेब्यू किया, जिससे उन्हें नई पहचान मिली और यही नहीं, इस फिल्म के ज़रिए उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने का भी मौका मिला।

जन्मदिन के मौके पर देखें यह फिल्में:

यहाँ हम निमरत की उन फिल्मों की बात कर रहे हैं जिन्हें दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया:

लंच बॉक्स: रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित ‘लंच बॉक्स’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो साल 2013 में आई थी। इसमें निमरत बेहतरीन अभिनेता इरफ़ान खान के साथ नज़र आई थीं और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

एयरलिफ्ट: इस फिल्म में निमरत ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम किया है। राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2016 में आई थी। इस फिल्म की कहानी रणजीत कात्याल की है, जो कुवैत में बिज़नेस करता है और अपने परिवार के साथ रहता है, पर अचानक उनकी ज़िंदगी में एक तूफान आता है जब इराक कुवैत पर हमला कर देता है। अच्छी पटकथा और ज़बरदस्त अभिनय की वजह से यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

दसवीं: साल 2022 की यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें निमरत, अभिषेक बच्चन और यामी गौतम के साथ नज़र आई थीं। यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ न होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई थी। इस फिल्म में एक भ्रष्ट पॉलिटिशन की कहानी है, जिसे जेल भेज दिया जाता है, फिर उसे शिक्षा का महत्व समझ आता है और वह हाई स्कूल की परीक्षा देने का सोचता है।

अभिषेक बच्चन के साथ आईं चर्चा में:

हाल ही में मीडिया में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, और इन्हीं खबरों के बीच निमरत को इस तलाक की वजह बताया जा रहा था। ऐसी खबरें आ रही थीं कि अभिषेक निमरत को डेट कर रहे हैं, जिस वजह से वह ऐश्वर्या से दूर हुए हैं। हालाँकि ना ही अभी उनकी तलाक हुई है और ना ही एक्टर या एक्ट्रेस ने कुछ कन्फर्म किया।

READ MORE

जाने जन्नत जुबैर का दिल क्यों टूटा

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment