Anumpama: अनुपमा मे आया एक नया ट्वीस्ट गौतम को मारा अनुपमा ने थप्पड़, राही खोलेगी गौतम की पोल

by Anam
Anupama latest episode update

अनुपमा अपने हर एपिसोड क़े साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की कोई कसर नहीं छोड़ता अनुपमा क़े हालिया एपिसोड मे राहीं और प्रेम की शादी मे फुल ऑन ड्रामा दिखाया जा रहा है अनुपमा गौतम क़े थप्पड़ मारती नज़र आ रहीं है, जहाँ गौतम प्रार्थना पर इल्जाम लगाता है कि वह अंश को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है, पराग अनुपमा से माफ़ी मांगने क़े लिए कहता है और राहीं खोलेगी गौतम की पोल।

प्राथना पर लगाए गौतम ने आरोप:

जहाँ एक तरफ राही और प्रेम की शादि होने जा रहीं है वहीँ दूसरी तरफ गौतम प्राथना से कहता है की वह अंश को अपनी ओर आकर्षित कर रही है ताकि उसे अंश की अटेंशन मिल सके, जिसपर प्राथना का पारा हाइ हो जाता है।इसी क़े साथ जब अंश प्राथना क़े साथ गौतम को बुरा व्यवहार करते देखता है तो गौतम और अंश में बहस शुरू हो जाती है और फिर अंश अनुपमा को सब कुछ बताता है।

गौतम क़े लगा थप्पड़:

जैसे-जैसे अनुपमा की कहानी बढ़ रही है आए दिन एपिसोड में एक नया ड्रामा स्टार्ट होता है आलिया एपिसोड में अनुपमा गौतम के थप्पड़ मार रही है और वह इसलिए क्योंकि गौतम ने प्रार्थना के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया वह गौतम से कहती है कि “थप्पड़ तो तुझे उसी दिन पढ़ना चाहिए था

जिस दिन मेरी बेटी ने बताया कि तूने उसके साथ बदतमीजी की थी” शादी में प्रार्थना से भी कहती है कि उसे अपने पति के बुरे व्यवहार के लिए स्टैंड लेना चाहिए वह मोती बा और पराग क़े सामने गौतम को एक्सपोज़ करती है हालांकि पराग अनुपमा को वार्न करता है की अगर गौतम गलत साबित नहीं हुआ तो ठीक नहीं होगा।

राहीं खोलेगी गौतम की पोल:

गौतम के धमकाने पर प्रार्थना सबके सामने झूठ बोल देती है की अनुपमा और अंश को कोई गलतफहमी हुई है जिस पर पराग अनुपमा से माफी मांगने के लिए कहता है पर राही अपनी मां को माफी मांगने नहीं देती उसको याद आता है कि उसने एक वॉइस रिकॉर्डर कमरे में रखा था ताकि शादी के पलों को वह रिकॉर्ड कर सके और वह सोचती है

कि उसे रिकॉर्डर में प्रार्थना और गौतम की बातें भी रिकॉर्ड हो गई होगी वह भाग कर कमरे में जाती है और रिकॉर्डर लेकर आती है और सबके सामने उसे प्ले करती है जिसमे बाकी मोमेंट्स क़े अलावा गौतम का प्रार्थना को धमकाना भी रिकॉर्ड हो जाता है पूरा घर इस सच्चाई को सुनता है अब आगे क्या होगा यह जानने क़े लिए बने रहिए अनुपमा क़े साथ।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Gentlewoman Movie Review: पत्नी को धोखा देने की सोच रहे हैं? तो ज़रूर देखें यह तमिल फिल्म।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment