Jab We Met 2 बन सकती है,शाहिद ने दिया ग्रीन सिंग्नल

Shahid gave green signal that Jab We Met 2 can be made

Shahid gave green signal that Jab We Met 2 can be made:इम्तियाज अली की जब वी मेट जिसके मुख्य कलाकार में हमें शाहिद कपूर और करीना कपूर देखने को मिले थे आप में से बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे की जब वी मेट फिल्म बनने से पहले यह दोनों रिलेशन में थे,पर जब वी मेट बनने के दौरान ही अचानक से इन दोनों ने अपने-अपने रस्ते अलग कर लिए और इस रिलेशन को पूरी तरह से खत्म कर दिया था।

पर इम्तियाज़ अली ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बताया के इन दोनों के ब्रेकअप होने के बाद भी मुझे शूटिंग करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आयी शूटिंग बिलकुल वैसी ही चली जैसी की चल रही थी। इस बात सी अन्दाज़ा लगाया जा सकता है के यह दोनों अपने काम को लेकर कितने वफादार है।

Jab We Met 2 बन सकती हैशाहिद ने दिया ग्रीन सिंग्नल

PIC CREDIT YOUTUBE

शायद शाहिद और करीना इस बात से अनजान थे के ये दोनों जिस आखिरी फिल्म में काम कर रहे है वो आगे चलकर इतनी बड़ी हिट होने वाली है । जब वी मेट ने करीना कपूर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया,वजह थी इनकी शानदार एक्टिंग। शाहिद कपूर का इनोसियंट रोल भी दर्शको को बहुत अच्छा लगा फिल्म के सभी गाने सुपर डुपर हिट थे ।

अब जब आइफा अवार्ड के दौरान शाहिद कपूर और करीना 18 साल के बाद मिले तो शोशल मिडिया पर फैन की ख़ुशी का ठिकाना न रहा, हो भी क्यों न बॉलीवुड का क्रेज़ लोगो के दिलो में था ही इतना।

जब वी मेट 2 का इंतज़ार इसके फैन को हमेशा से रहा पर जिस तरह से 43 वर्ष के होने के बाद भी यह दोनों एक दूसरे को इग्नोर कर रहे थे,इसे देख कर लगता था के शायद नामुमकिन ही हो के अब जब वी मेट 2 हमें आती दिखे,पर शाहिद कपूर के द्वारा दिए गए एक स्टेटमेंट ने यहाँ थोड़ी आस तो ज़रूर भर दी,आइये जानते है क्या कहा शाहिद ने ।

क्या बनेगी जब वी मेट २

जब पत्रकारों ने आइफा अवार्ड के दौरान शाहिद कपूर से पूछा के भविष्य में क्या हमें जब वी मेट आती दिख सकती है तब शाहिद ने जवाब देते हुए कहा के मै तो बस एक एक्टर हूँ आपको यह सवाल फिल्म के निर्देशक और राइटर से पूछना चाहिये मुझे पता है जब वी मेट एक शानदार फिल्म है भविष्य में अगर एक नयी स्क्रिप्ट के साथ जब वी मेट २ शुरू होती है तो मै इसका हिस्सा ज़रूर बनना चाहूंगा।

इससे शाहिद और करीना के फैन में एक होप तो बनी के शायद हमें दोबारा से जब वी मेट 2 देखने को मिले।

निष्कर्ष

जब वी मेट बन सकती है अगर इम्तियाज अली चाहे तो जिस तरह से अब बॉलीवुड में रीमेक का प्रचलन बड़ा है इसे देखते हुए शायद अब जब करीना और शाहिद में बोल चाल भी हो गयी है तब मेकर इसे बनाने की सोचे पर इसके लिए ज़रूरत होगी एक अच्छी कहानी की और साथ ही शाहिद और करीना के पास जब वी मेट के लिए डेट का उपलब्ध होना।

क्यों की अभी यह दोनों ही अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बहुत ज़ादा बिज़ी है पर फैन की डिमांड को देखते हुए जब वी मेट २ हमें भविष्य में शायद बनती दिखे हम तो यही चाहते है के जब वी मेट बने और यह दोबारा से एक सफल फिल्म साबित हो।

ये भी पढिये

क्यों बने थलापति विजय मुस्लिम,दी इफ्तार पार्टी क्या है इनका असली धर्म ?

शाहरुख़ सलमान को संभल जाओ बोलने वाला कौन है ड्रैगन,कब होगी इनकी फिल्म हिंदी में रिलीज़

एडल्ट कंटेंट के साथ, सिर को घुमा देने वाली मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर देखें ये फिल्म अब हिंदी में

Iifa award 2025:शनिवार की चमकती रात अमर सिंह चमकिला चमकी, कृति सेनन और विक्रांत मेसी ने मारी बाज़ी तो पंचायत वेब सीरीज का हुआ बोल बाला।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment