रणबीर कपूर वायरल फोटू ,लव एंड वार की शूटिंग के लिए बहा रहे पसीना

ranbir kapoor viral photo love and war

ranbir kapoor viral photo love and war:रणबीर कपूर आखरी बार 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म एनिमल में नज़र आये थे। एनिमल में इनके शानदार अभिनय के बाद फैन को इनकी आने वाली फिल्म का इंतज़ार है अभी रणबीर कपूर अपने दो अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है जिनमे से पहली है रामायण जिसका निर्देशन आमिर खान की दंगल फिल्म बनाने वाले नितेश तिवारी कर रहे है।

और जो दूसरी फिल्म है उसका नाम है लव एंड वार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है संजय लीला भंसाली। संजय लीला भंसाली इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत कर रहे है लव एंड वार में रणबीर कपूर के साथ इनकी पत्नी आलिया भट्ट और साथ ही छावा जैसी हिट फिल्म देने वाले विक्की कौशल भी नज़र आएंगे यह एक त्रिकोणीय लव स्टोरी होगी।लव एंड वार की शूटिंग शुरू होगयी है।

रणबीर लव एंड वार की शूटिंग के लिए बहा रहे पसीना

अभी हाल ही में रणबीर कपूर ने जिम की एक फोटो अपने सोशल मिडिया अकॉउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है “training for Love And War 🔥🫡” इसका मतलब यह है रणबीर अपने इस प्रोजेक्ट के लिए खूब पसीना बहा रहे है,जिसे देख कर ऐसा कहा जा सकता है के लव एंड वार में हमें अच्छे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल सकते है।

यह वर्क आउट बिलकुल वैसा ही है जैसा ऋतिक रोशन ने फाइटर फिल्म के लिए किया था।रणबीर इस वर्क आउट में पहले से ज़ादा फिट दिखाई दे रहे है। यहाँ रणबीर के सामने विक्की कौशल है और रणबीर के फैन का ऐसा कहना है के ‘लव एंड वार’ में इन्हे अपने आप को और बेहतर दिखाना होगा ताकि यह विक्की कौशल के आगे फीके न पड़े।

विक्की कौशल के फैन का ये कहना है के संजय लीला ने पदमावत में जैसा किरदार शाहिद कपूर को दिया था कही वैसा ही कैरेक्टर इस बार विक्की कौशल को तो नहीं दे दिया।

कब रिलीज़ होगी लव एंड वार

लव एंड वार हमें एक साल के बाद यानी 2026 के मार्च के महीने में देखने को मिल सकती है। फ़िलहाल इसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चालू है इसके बाद राजिस्थान और गुजरात में भी लव एंड वार को शूट किया जाना है।

संजय लीला भंसाली ने अपने पुराने स्टाइल में ,ऐतिहासिक ढंग से बड़े बड़े सेट लगाए है। रिपोर्ट के अनुसार अभी रणबीर कपूर ही इस शूटिंग में शामिल है इसके बाद विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी इसका हिस्सा बनेगी। एक छोटे से कैमियो में हमें यहाँ दीपिका भी नज़र आएगी।

REED MORE

Inn Galiyon Mein:शायर,आशिक और करप्ट नेता की तिकड़ी”

सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज़ से पहले ही निकाला अपना बजट

क्यों बने थलापति विजय मुस्लिम,दी इफ्तार पार्टी क्या है इनका असली धर्म ?

Plankton The Movie:अगर आप भी अपने अंदर का बच्चा ज़िंदा रखना चाहते हैं, तो मिस न करें ये फिल्म

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment