Inn Galiyon Mein:शायर,आशिक और करप्ट नेता की तिकड़ी”

Inn Galiyon Mein trailor Jaaved Jaafer

Inn Galiyon Mein trailor Jaaved Jaaferi:हालही में वेब सीरीज ताजा खबर में विलेन के किरदार में अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता जावेद जाफरी,अब अपनी अगली फिल्म “इन गलियों में” के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं।

इस फिल्म का पहला ट्रेलर हालही में रिलीज हुआ है। जिसमें जावेद जाफरी के साथ-साथ विवान शाह, अवंतिका,सुशांत सिंह और इश्तियाक खान जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं।

फिल्म का निर्देशन “अविनाश दास” ने किया है। जिन्होने इससे पहले 2017 मे “अनारकली ऑफ आरा” जैसी बेहतरीन फिल्म दी थी। तो चलिए ट्रेलर के बहाने जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी में क्या क्या हो सकता है और करते हैं इसका पूरा रिव्यू।

ट्रेलर रिव्यू:

ट्रेलर की शुरुआत होती है जावेद जाफरी के किरदार से जो एक शायर की भूमिका में नजर आते है। उनकी हिंदी उर्दू मिकस शायरी और हल्की फुल्की कॉमेडी तुरंत ही दर्शकों का दिल जीत लेती है। उनका पहला डायलॉग “प्रणाम वालेकुम” उनके किरदार की पहचान बनाता है और एक अलग सा मजा देता है।

दूसरी ओर कहानी में एक इंस्टाग्राम क्रिएटर यदुनाथ (विवान शाह) की एंट्री होती है जो अपने रील्स और वीडियोज से लोगों का मनोरंजन करता है। तभी एक लड़की (अवंतिका) उसकी रील को लाइक करती है और यहीं से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है।

Inn Galiyon Mein Trailor Jaaved Jaaferi

PIC CREDIT IMDB

ट्रेलर में आगे चलकर इनका प्यार परवान चढ़ता दिखता है,लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक करप्ट पॉलिटिशियन (सुशांत सिंह) की एंट्री होती है। यह किरदार पूरी तरह विलेन के अवतार में है जो मजहब की आड़ में लोगों को बांटने की कोशिश करता है ठीक वैसे ही जैसे असल जिंदगी में कई नेता करते देखे जाते हैं।

अब यह लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है और इसका अंत क्या होगा। यह जानने के लिए हमें 14 मार्च 2025 तक का इंतजार करना होगा,जब फिल्म “इन गलियों में” सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बुलेट पॉइंट्स:

फिल्म में “यह देश प्रणाम सत श्री अकाल और सलाम से चलेगा इंतकाम से नहीं चलेगा” जैसे दमदार डायलॉग्स हैं जो कहानी में एकता और भाईचारे का संदेश देने का वादा करते हैं। ट्रेलर में सोशल मीडिया की दुनिया को आज के जमाने के प्यार के साथ जोड़ा गया है जो इसे मौजूदा पीढ़ी से कनेक्ट करता है। जावेद जाफरी की शायरी और कॉमेडी के साथ सुशांत सिंह का विलेन वाला अंदाज फिल्म में दो अलग अलग रंग भरता है।

रिलीज डेट और म्यूजिक:

ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है। “इन गलियों में” 14 मार्च 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के म्यूजिक राइट्स जी म्यूजिक कंपनी के पास हैं जिससे साफ है कि इसमें कुछ सानदार गाने भी होंगे।

खासतौर पर होली के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में एक म्यूजिकल समा बनने की पूरी उम्मीद है। ट्रेलर में पहले से ही होली के एक गाने की झलक दिखाई गई है जो काफी जोश से भरा हुआ लगता है।

निष्कर्ष:

अगर आपको प्यार ड्रामा और सोशल मैसेज से भरी फिल्में पसंद हैं तो “इन गलियों में” आपके लिए एकदम सही हो सकती है। जावेद जाफरी की शायरी,विवान,अवंतिका की ताजा जोड़ी और सुशांत सिंह का दमदार विलेन किरदार यह फिल्म हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रही है।

ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म ना सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि कुछ सोचने पर भी मजबूर करेगी। तो तैयार हो जाइए 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों मे इस कहानी का लुत्फ उठाने के लिए।

READ MORE

सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज़ से पहले ही निकाला अपना बजट

क्यों बने थलापति विजय मुस्लिम,दी इफ्तार पार्टी क्या है इनका असली धर्म ?

Plankton The Movie:अगर आप भी अपने अंदर का बच्चा ज़िंदा रखना चाहते हैं, तो मिस न करें ये फिल्म

Fardeen khan Birthday:14 साल बाद की वापसी, बॉलीवुड से दूरी की आखिर क्या थीं वजह

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment