jiohotstar:सस्ते जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेना है तो आइये आपका स्वागत है।

cheap jio hotstar subscription plans

cheap jiohotstar subscription plans:अगर आप जिओहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहते हैं तो रुकिए ज़रा ठहरिये और देखिए। आप जो सोच रहे हैं वह बिलकुल नहीं है यहाँ हम आपको बड़ा प्लान लेने से मना नहीं कर रहे,बल्कि हम आपको बताएंगे सब्सक्रिप्शन लेने से पहले जो ज़रूरी चीज़े है उनका पता होना आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।

सबसे पहले जानते है जियो हॉटस्टार के तीन प्लान कौन-कौन से है

मोबाइल:149 रूपये में तीन महीने का प्लान,499 में एक साल का प्लान (सिर्फ एक मोबाइल के लिए)

सुपर:299 रूपये में तीन महीने का प्लान,899 में एक साल का प्लान (दो डिवाइस जिसमे मोबाइल के साथ टीवी भी शामिल है )

प्रीमियम:299 रूपये में एक महीने का प्लान,1499 में एक साल का प्लान (4 डिवाइस ) बिना अड्वर्टाइज़ के

cheap jiohotstar subscription plans

आम इंसान के लिए सुपर प्लान हो सकता है बेस्ट

अगर आपको सिर्फ मोबाइल पर कंटेंट देखना है, तो मोबाइल प्लान लें। अगर टीवी पर जिओ हॉटस्टार का मज़ा लेना चाहते हैं और वो भी तरह-तरह के अड्वर्टाइज़ के साथ, तो सुपर प्लान लें। वहीं अगर आप प्रीमियम प्लान लेते हैं यह सोचकर कि यहाँ सब कुछ 4K में देखने को मिलेगा, तो हो सकता है कि आप गलती कर रहे हों क्योंकि इस ओटीटी पर ‘हर’ कंटेंट 4K में उपलब्ध नहीं है।

अगर आप के जेब में अच्छा पैसा है और आपके पास 4 के डिवाइस है तो हां आप प्रीमियम प्लान ले सकते है पर वही अगर आप हमारी तरह एक आम इंसान है (खाने वाला आम नहीं ) यहां पर मध्यम वर्गीय इंसान की बात की जा रही है।

एक आम इंसान को सुपर प्लान ही लेना चाहिए जो उसके बजट के अनुसार है सुपर प्लान में भी एड फ्री का ऑप्शन है पर आपको उसे भी नहीं लेना है आप एड के साथ सुपर प्लान लो जो सस्ता पड़ेगा।

कॉरपोरेट कंपनी जो भी काम करती है वह अपने फायदे के लिए न की उपभोकता के लिये। इसमें गलती इनकी भी नहीं है क्युकी,अगर वह अपना फायदा नहीं देखेगी, तो जो नौकरियाँ यह मुहैया करवाती है, उनकी सैलरी कैसे निकलेगी।

भर-भर के विज्ञापनों की भरमार

जब से जिओ सिनेमा और डिजनी प्लस हॉटस्टार आपस में जुड़े है तब से जिओहॉटस्टार पहले से अधिक विज्ञापन दिखा रहा है अब कोई माने या न माने हमारा काम तो है बताना।

डिजनी प्लस हॉटस्टार पहले बस वेब सीरीज पर विज्ञापन दिखाता था फिल्मो में नहीं। अगर किसी फिल्म में विज्ञापन आता भी था तो सिर्फ एक फिल्म में आता था इसके बाद अगर आप कोई दूसरी फिल्म प्ले करते थे तो वहा विज्ञापन देखने को नहीं मिलता था।

पर अब अगर नज़र डाले तो जिओ हॉटस्टार पर पहले से कही अधिक विज्ञापन देखने को मिल रहे है। जिओ सिनेमा का जो पहले लोगो के पास प्लान था वो अब जिओहॉटस्टार में मर्ज होने के बाद प्रीमियम में बदल दिया गया है।

पर एक बात यहाँ ये समझने वाली है के इंसानी बिहेवियर किस तरह से काम करता है । पहले आपने बिना विज्ञापन के फिल्में और वेब सीरीज़ देखी थीं पर अब सुपर प्लान में विज्ञापनों के साथ देखने को मिलेंगी और वो भी इतने विज्ञापन कि आप उन्हें देखकर थक जाएंगे। तब आपके दिमाग में एक सवाल तो ज़रूर आएगा के इससे अच्छा तो प्रीमियम ही था जहा विज्ञापन तो कम से कम देखने को मिलते थे।

अब अगर बजट में रह कर सुपर प्लान ले लिया है और विज्ञापन से बचना है तो स्मार्ट तरह से अपने दिमाग का इस्तेमाल करना है जिसकी जानकारी आप को खुद निकालना होगी ,जो गूगल पर सर्च करने से आसानी से मिल जाती है। कुछ सुरक्षा कारणों से हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसकी जानकारी नहीं दे सकते।

नए उपभोक्ता के लिए डिस्काउंट

अगर आप जिओ हॉटस्टार के नए उपभोक्ता है तब आपको यह नए-नए ऑफर देता है पर वही अगर आप पुराने उपभोक्ता है तब आपको यहां से कुछ ख़ास ऑफर मिलने वाले नहीं । अगर आप काफी टाइम से जिओहॉटस्टार का इस्तमाल कर रहे है तब जो मूल्य लिखा है वही चुकाना होगा।

ऑफर लेना है तो थर्ड पार्टी से भी जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है जहा यह थोड़ा सस्ता पड़ेगा।

थर्ड पार्टी ओटीटी सर्विस

cheap jio hotstar subscription plans

ओटीटी प्ले

वाचो

टाटा प्ले

टाइम्स प्राइम

ओटीटी कार्ट

वीआई

सॉलिड सेल

वी आई का जिओ हॉटस्टार मोबाइल के लिए सस्ता प्लान

वी आई मोबाइल प्लान 151 रूपये में तीन महीने का मोबाइल प्लान ऑफर करता है। वही अगर तुलना की जाए जिओ हॉटस्टार से तो वह इसे 149 रूपये में ऑफर करता है अब वी आई को दो रूपये ज्यादा देने से आपको मिलता है 3 जीबी का फ्री डाटा।

जिओ हॉटस्टार नए उपभोक्ताओं के लिए ऑफर

नए उपभोक्ताओं के लिए यहां जिओ हॉटस्टार बहुत से ऑफर लेकर आता है जहा सिर्फ एक रूपये में आपको यह अपना बेसिक प्लान उपलब्ध कराता है और किसी को 29 रूपये में भी अपनी सर्विस दे देता है। जिओहॉटस्टार पर अब हमें पहले से कही ज्यादा अच्छा कंटेंट देखने को मिलने वाला है।

तो अगर आप भी जिओ हॉटस्टार के उपभोक्ता है तो जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ हम यहाँ आपको हर आने वाले जिओ हॉटस्टार के कंटेंट के बारे में जानकारी देंगे, साथ ही यह भी बताएँगे कि क्या आपको अपना समय इन वेब सीरीज़ और फिल्मों को देना चाहिए या नहीं।

READ MORE

The Leopard Review:इटली के राजा की बिखरती हुई सत्ता का इतिहास”

Medusa Review:मर्डर मिस्ट्री के साथ एडल्ट कंटेंट की है तलाश तो ये शो है आपके लिए

Anora Oscar 2025:ऑस्कर की चैंपियन सही या हेरा फेरी?

जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने से पहले पढ़ें यह आर्टिकल

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment