ना केरला स्टोरी जैसा दर्द,ना कश्मीर फाइल्स जैसा मुद्दा इन सभी के कॉन्सेप्ट से बिल्कुल अलग,एक नई कहानी पर बनी फिल्म “तुमको मेरी कसम” का पहला ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया है।
इसके मुख्य किरदारों में अनुपम खेर,अदा शर्मा,ईश्वक सिंह और ईशा देओल जैसे अभिनेता नज़र आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन श्वेतांबर भट्ट और कृष्ण भट्ट ने किया है, जबकि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी विक्रम भट्ट के कंधों पर है। विक्रम भट्ट अपनी हॉरर फिल्मों के लिए पिछले समय में काफी मशहूर रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि क्या उनकी यह फिल्म भी दर्शकों पर जादू चला पाती है या नहीं। फिलहाल, ट्रेलर के आधार पर इसकी कहानी के बारे में जानते हैं और इसका ट्रेलर रिव्यू करते हैं।
ट्रेलर:
“तुमको मेरी कसम” फिल्म का ट्रेलर जी स्टूडियो के चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इससे यह साफ होता है कि इसके म्यूज़िक राइट्स जी के पास हैं। साथ ही, इस बात की संभावना भी बढ़ जाती है कि यह फिल्म भविष्य में Zee5 OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकती है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह मुख्य रूप से उन शादीशुदा जोड़ों की ज़िंदगी पर आधारित है,जिन्हें बच्चे नहीं हो रहे। इस फिल्म में हॉस्पिटल और IVF केंद्रों की कहानी दिखाई गई है, जो ऐसे लोगों का इलाज करने की आड़ में फायदा उठाते हैं।
दूसरी ओर इंदिरा (अदा शर्मा) और डॉक्टर अजय मोडिया (ईश्वक सिंह) भी एक शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं,जो बच्चे न होने की परेशानी से जूझ रहे हैं। इस दर्द से गुज़रने के कारण अजय ने खुद का IVF क्लिनिक खोलने का फैसला किया है, ताकि वह दूसरों की बेहतर मदद कर सके।
लेकिन कहानी में एक रोचक मोड़ तब आता है,जब बड़े हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर मोडिया (अनुपम खेर) पर हत्या का इल्ज़ाम लगता है। खास बात यह है कि डॉक्टर मोडिया कोई और नहीं बल्कि अजय मोडिया के पिता हैं। इस मर्डर केस को सुलझाने और खुद का IVF केंद्र खोलने की कहानी पर फिल्म बुनी गई है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
रिलीज़ डेट:
मूवी के पहले ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी गई है। यह फिल्म 21 मार्च 2025 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। चूंकि इसके ठीक एक हफ्ते पहले अभिषेक बच्चन की फिल्म “बी हैप्पी” भी रिलीज़ हो रही है,इसलिए “तुमको मेरी कसम” के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका काफी प्रभाव पड़ सकता है।
READ MORE