Top 5 New Hindi Dubbed Hollywood Movies 2025:एक अच्छी हॉलीवुड फिल्म को देखने से पहले हमें उसे बहुत ढ़ूढ़ना पड़ता है,और जब हमें वो मिलती है तो पता लगता है के यह हिंदी डबिंग में उपलब्ध नहीं है आज अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे वो कौन सी हॉलीवुड फिल्म है जो अच्छी होने के साथ हिंदी डबिंग में भी देखने को मिलेगी।
साइगॉन बॉडीगार्ड्स Saigon Bodyguards
2016 में आयी फिल्म साइगॉन बॉडीगार्ड्स जिसकी कहानी में एक अमीर बाप का लड़का है।अब फिल्म में आगे कुछ ऐसा है के इसके बाप की मर्त्यु हो गयी है और अब इस मौत की वजह से इनकी कम्पनी ने एक बोर्ड मीटिंग बैठायी गयी है और इस बोर्ड की मीटिंग में इसे समय पर पहुंचना है
अगर यह न पहुंचा तो कम्पनी की भाग दौड़ इसके हाथो से छीन ली जाएगी,पर ऐसा क्या होता है जो यह इस मीटिंग में नहीं पहुंच पा रहा है वो कौन-कौन सी परेशांनी इसके सामने आती है यही सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है।
ये फिल्म का आपका मनोरंजन तो करती है पर अगर इसे बिना दिमाग लगाए ही देखा जाए आईएमडीबी पर इसे 4.9 की रेटिंग मिली है। कहानी आप का हंसा हंसा कर मनोरंजन करने वाली है साइगॉन बॉडीगार्ड्स को जिओ हॉटस्टार पर हिंदी डबिंग के साथ देख सकते है।
वुल्फ मैन Wolf Man
2025 में रिलीज़ हुई वुल्फ मैन कहानी एक ऐसे इंसान की है,जो बचपन से ही अपने घर को छोड़ कर दूर चला जाता है अब जब एक आरसे के बाद इसे पता लगता है के इसके पिता की मर्त्यु हो गयी है तब यह अपनी फैमिली के साथ अपने पिता के घर वापस आता है जो घर बना हुआ है
जंगलो के बीच अब जब अपनी पूरी फैमिली के साथ जंगल के रस्ते जा रहा है तभी इसकी गाड़ी खराब हो जाती है और एक अजीब प्राणी इन लोगो पर हमला कर देता है। तभी ये जैसे तैसे अपने घर में पहुंच कर खुद को अंदर ही बंद कर देते है। अब आगे क्या होता है क्या ये इस प्राणी से बच पाते है या मारे जाते है यही सब आपको इस फिल्म में आगे देखने को मिलने वाला है।
अगर आप एक्शन थ्रीलर फिल्मे देखने के शौक़ीन है तब यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन कर सामने आती है। एक बार यह फिल्म मनोरंजन के लिए देखी जा सकती है। एप्पल टीवी पर यह हिंदी में उपलब्ध है जिसे आप अपनी पूरी फैमली के साथ बैठ कर भी देख सकते है।
डीमोन सिटी Demon City
2025 में रिलीज़ हुई डीमोन सिटी,अगर आप अच्छे एक्शन एडवेंचर वाली फिल्मे देखना पसंद करते है तब आप डीमोन सिटी को देख सकते है। कहानी एक ऐसे इंसान की है जिसकी फैमिली को कुछ गुंडे मार कर चले गए है। अब इस बात की किसी को खबर नहीं है के इसकी फैमली को किसने और क्यों मारा है। वो गुंडे इसे भी अपनी तरफ से मार कर चले जाते है पर किस्मत से यह बच जाता है पर पैरालाइसिस हो जाता है।
अब यह कसम खाता है के वो इन सभी को मार देगा फिल्म के सभी एक्शन सीन ज़बरदस्त है साथ ही एक्टर की एक्टिंग भी अच्छी देखने को मिलती है। यह हिंदी भाषा के साथ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
फैंटम डिटेक्टिव Phantom Detective
यह फिल्म 2016 में रिलीज़ की गयी थी कहानी एक जासूस पर बेस है जहा इस जासूस को किसी से बदला लेना है। जब यह जासूस उसके घर पर पहुँचता है इससे बदला लेने के लिए तब इसे पता लगता है के वो तो पहले ही किसी और के द्वारा किडनैप कर लिया गया है। अब इसे उस घर में उसकी छोटी बच्ची अकेले मिलती है अब आगे यह क्या करता है क्या नहीं यही सब हमें इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है।
यह एक फुल एंटेरटेनिंग फिल्म है जो काफी पसंद की जाती रही है। फैंटम डिटेक्टिव प्राइम विडिओ पर हिंदी में उपलब्ध है।
द एन्ड आफ द टूर The End of the Tour
2015 में आयी द एन्ड आफ द टूर फिल्म जो कहानी बया करती है एक राईटर की जो इंटरव्यू लेना चाहता है एक राइटर का पर इंटरव्यू लेने के लिए इसे जाना पड़ता है बहुत दूर यह फिल्म ड्रामा कैटगरी में आती है।थोड़ी बहुत एक्शन सीक्वेंस के साथ यहाँ कॉमेडी भी डाली गयी है अगर आप ड्रामा फिल्मे देखने के शौक़ीन है तो यह फिल्म आपके लिए ही है। यह अब हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।