Holi 2025:इस होली पर देखे यह 5 फिल्मे जो आपकी होली मे प्यार और रोमांस का रंग भर देंगी।

by Anam
Watch these top 5 films this Holi

Watch these top 5 films this Holi:होली का त्यौहार आने वाला है, हर घर में होली की तैयारी शुरू हो गई हैं कहीं पापड़ बनाए जा रहे हैं, कहीं घर की सफाई की जा रहीं है तो कहीं नए कपड़े और इसी क़े साथ मनोरंजन होना भी बहुत ज़रूरी है वैसे आप सभी होली क़े रंगों से अपने घर मे रंग भरते ही है पर इसी क़े साथ यह 5 फिल्मे इस होली के मौके पर आपकी ज़िंदगी मे प्यार और रोमांस क़े रंग भी भर देंगी।

नदिया क़े पार:

साल 1982 मे आई फ़िल्म नदिया क़े पार एक फैमिली रोमांस मूवी थीं,जिसमे मुख्य भूमिका में सचिन पिलगाओंकर और साधना सिंह नज़र आये थे। यहां एक गांव क़े किसान क़े परिवार की कहानी दिखाई गई यह फ़िल्म बहुत सादगी के साथ प्यार की एक नई परिभाषा देती है,

कहानी ओर हीरो चन्दन जिसके भाई की पास क़े गांव मे शादी होती है और उसकी साली गुंजा क़े से चन्दन की नोक झोक प्यार मे बदल जाती है आगे कहानी एक नया मोड़ लेती है,अगर आपने अभी तक यह फ़िल्म नहीं देखी तो अब ज़रूर देखे।

कहानी क़े साथ साथ इसक़े गानों की मिठास भी आज तक दर्शकों को महसूस होती है जिसमे होली पर फिल्माया गया गाना ‘जोगी जी वाह’और ‘कौन दिसा मे ले क़े चला रे बाटूरिया’ शामिल है।

मोहब्बते:

अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान स्टारर फ़िल्म मोहब्बते साल 2000 मे आई थीं,इस फ़िल्म को पसंद भी खूब किया गया था जिसमे एक गुरुकुल मे रह रहे 3 स्टूडेंट की प्रेम कहानियों को दिखाया गया है,और साथ ही शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी इस फिल्म में जान डालती है।

गुरुकुल क़े प्रिंसिपल जो बहुत कठोर और नियमानुसार चलने वाले व्यक्ति सभी छात्रों को बहुत सख़्ती मे रखते है और फिर इस गुरुकुल मे एंट्री होती है शाहरुख़ खान की और आगे कहानी और भी ज़ादा मज़ेदार हो जाती है।

फ़िल्म मे होली क़े मौके पर गाया गया गाना ‘सोनी सोनी अँखियों वाली’ गाना उस समय हिट हुआ था इस फ़िल्म मे जुगल हंसराज,जिमि शेरगिल,उदय चोपड़ा,किम शर्मा,शमिता शेट्टी और प्रीति जिंगानी जैसे कलाकार भी शामिल है।

यह जवानी है दीवानी:

साल 2013 मे आई फ़िल्म यह जवानी है दीवानी युवा पीढ़ी क़े बीच मजबूत दोस्ती और प्यार को दर्शाती है इसमे मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण है, कहानी शुरू होती है एक हॉलिडे ट्रिप से जिसमे कुछ दोस्त मिल कर घूमने जाते है।

और फिर वहां पनपता है प्यार कहानी काफ़ी अच्छी है। साथ ही होली पर गाया गया गाना ‘बलम पिचकारी’ आज भी होली क़े मौके पर घरों में बजता सुनाई देता है।इस फ़िल्म मे दिपिका, रणवीर क़े साथ कल्कि कुछलीन, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल राय कपूर जैसे कलाकार भी शामिल है।

बागबान:

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म बागबान साल 2003 में सिनेमाघर में आई थी इस फ़िल्म का सब्जेक्ट काफ़ी संजीदगी से भरा हुआ था जिसमे आम घरों की कहानी को दिखाया गया था इस फ़िल्म को देखने क़े बाद दर्शक अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे,

कहानी कुछ यूँ थीं की एक रिटायर व्यक्ति जिसके चार बेटे है पर जब वह रिटायरमेंट के बाद अपने बच्चों क़े साथ रहने क़े लिए कहते है तो सभी बच्चे अपने माता पिता को रखने से कतराते है और फिर माता पिता का बटवारा कर देते है कहानी मे समाज की एक गहरी सच्चाई को दिखाया गया है। फिल्म का गाना ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ आज भी होली क़े मौके पर गाया जाता है।

शोले:


सुपरस्टार अमिताभ बच्चन(जय )और धर्मेंद्र(वीरू) स्टार ब्लॉकबस्टर फिल्म शॉले को भी इस होली क़े मौके पर देख सकते है। फ़िल्म जय वीरू दो दोस्तों और एक गांव क़े डाकू गब्बर पर आधारित है जो गांव वालो पर ज़ुल्म करता है एक पूर्व पुलिस अधिकारी इन दोनों को गब्बर से बदला लेने क़े लिए गांव मे लाता है फ़िल्म मे हेमा मालिनी और जाया बच्चन जैसी धुरंधर अभिनेत्रियां भी शामिल है।फ़िल्म मे होली पर फिल्माया गया गाना ‘होली क़े दिन दिल खिल जाते है’ आज भी लोगो की ज़ुबा पर है।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment