1 घण्टे 34 मिनट की फिल्म द रोंग ट्रैक को 28 फ़रवरी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दिया गया है वो भी हिंदी में। निर्देशक हॉलवर विट्ज़ो की इस फिल्म के मुख्य कलाकारो में ईद है
(Ada Eide),ट्रोंड फौसा,क्रिश्चियन रूबेक,मैरी ब्लोखस जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं। द रोंग ट्रैक की पूरी कहानी एमिली (Ada Eide) पर आधारित है जो एक बिंदास अज़ाद लड़की की भूमिका में है।जिसके साथ भी इसका मन करता है आसानी से उसके साथ रात गुजार लेती है। एमिली शादीशुदा है और इसकी एक बेटी भी है।
एमिली अपने बच्चे को सँभालने में असमर्थ है जिसका पालन पोषण एमिली का पति करता है। वह दिन रात शराब पीती है बिल भरने के लिए इसके पास पैसे नहीं है,पैसे इस लिए नहीं है के ये किसी एक जॉब पर टिकती नहीं है। एक दिन एमिली के टॉयलेट में पानी भरने के कारण वह अपने भाई के घर रहने आजाती है।

एमिली के भाई गेरमुंड एमिली को समझाता रहता है के अगर ऐसा ही चलता रहा तो ज़िंदगी में तुम कभी आगे नहीं बढ़ पाओगी। गेरमुंड एमिली को तैयार करता है स्केटिंग के लिए ताकि वो एक प्रतियोगिता में भाग ले सके।दूसरी ओर, एमिली का भाई गेरमुंड और उसकी पत्नी लंबे टाइम से माँ-बाप न बन पाने की वजह से काफी परेशान हैं। यह दोनों बहुत इलाज कराने के बाद भीबच्चा पैदा नहीं कर पा रहे हैं।
कही-कही पर यह एक स्पोर्ट फिल्म लगती है जहा एमिली अपने भाई के द्वारा स्केटिंग सीखती दिखती है वही दूसरी ओर एक पारिवारिक ड्रामा जैसा लगता है जहा एक पति पत्नी बहुत चाहने के बाद भी माँ बाप नहीं बन पा रहे है ।
शायद दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होंगे जो बच्चे को जन्म नहीं दे पा रहे हैं जिस कारण वे डिप्रेशन की समस्या से भी जूझ रहे हैं।
पॉज़िटिव पॉइंट
द रोंग ट्रैक के एक सीन में गेरमुंड की पत्नी अपने सभी दोस्तों के सामने इस बात को कबूल करती है कि वो अब लाख कोशिशों के बाद भी माँ नही बन सकती। जिसे काफी सालो से इसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से छिपा कर रक्खा था। इस सीन को अधिक भावात्मक न रखते हुए सरल तरह से दिखाने के लिए निर्देशक हाल्वर विट्ज़ो की तारीफ करनी होगी।
द रोंग ट्रैक का प्लस पॉइंट इसमें छिपा हुआ सन्देश है जो हमें बताता है की “हिम्मत मत हारो जिंदगी खुद बा खुद आपको दोबारा से खड़ा होने का रास्ता दिखा देती है। बहुत टाइम के बाद किसी फिल्म में एक भाई बहन के प्यार को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया है। इन दोनों भाई बहनो ने पूरी फिल्म में बहुत बढ़िया काम किया है।
बर्फीले दृश्य काफी खूबसूरत है प्रोडक्शन वैलु अच्छी होने की वजह से कलर ग्रडिंग, सिनेमैटोग्राफी उच्च गुणवत्ता वाली है।
निगेटिव पॉइंट
फिल्म फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देखि जा सकती क्युकी यहाँ बहुत से एडल्ट सीन देखने को मिलते है।कहानी की शुरवात में पता नहीं लगता के आखिर डायरेक्टर साहब दिखाना क्या चाहते है। पर बाद में पता लगता है के यहाँ एक छिपा हुआ सन्देश दिया जा रहा है। अगर कहानी में एडल्ट सीन न डाले जाते तो यह परिवार के साथ देखि जा सकती थी क्युकी यह एक पारिवारिक फिल्म जैसी ही है।
इसे बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता पर फिर भी टाइम पास किया जा सकता है अगर आप मॉस मसाला फिल्मे देखना पसंद करते है तब शायद ये आपके लिए नहीं बनी है।
निष्कर्ष
हलकी फुलकी कॉमेडी के साथ एमिली की इस यात्रा में शामिल होने के लिए आप अपना टाइम इसे दे सकते है जहा मज़ेदार एडल्ट सीन के साथ एमिली का पागल पन देखने का मौका मिलता है। क्लासी ऑडियंस को द रोंग ट्रैक काफी पसंद आने वाली है फ़िल्मी ड्रिप की ओर से दिए जाते है पांच में से दो स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Sosyal Climbers Review: प्यार,स्कैम,पैसा तीनों को पाने की फुल ट्रेनिंग’


