Sosyal Climbers Review hindi:फिलिपिनो लैंग्वेज में बनी ‘सोस्यल क्लीम्बर्स‘ जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 42 मिनट के आसपास का है। 27 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। यह फिल्म भले ही फिलिपिनो लैंग्वेज में बनाई गई है,पर नेटफ्लिक्स पर ये हिंदी लैंग्वेज में भी उपलब्ध है ।फिलिपिनो टाइटल सोस्याल क्लाइंबर्स,जिसका हिंदी ट्रांसलेशन सोशल क्लाइंबर्स है।
जेसन पॉल लक्ष्मण के निर्देशन में बनी सोस्यल क्लीम्बर्स रोमांस और कॉमेडी का एक अच्छा मेल है। कहानी में आपको बहुत सारे लव और रोमांस से भरे सीन देखने को मिलेंगे,लेकिन उसके साथ ही क्राइम को भी इसमें बहुत ही बखूबी के साथ दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई सोस्यल क्लीम्बर्स आपका कीमती समय डिजर्व करता है आईए जानते हैं इसके बारे में, कैसी है इसकी कहानी।
कहानी:ठगी का खेल
सटोरी की शुरुआत एक ऐसे कपल से होती है जो एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। अपने जीवन के सभी सपनों को पूरा करने के लिए अमीर आदमियों की ठगी का काम शुरू करते है। बड़े आदमियों के साथ बड़े-बड़े स्कैम करने के लिए यह दोनों भी अमीर आदमियों की तरह अपना रहन-सहन शुरू करते हैं।
ताकि पैसे वाले लोगों के साथ घुल मिल सकें और उनके पैसों को अपना बनाने के प्लान में कामयाब हो सके।यह सब करने के लिए उस कपल को क्या-क्या करना पड़ता है और कैसे,यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट:
अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की बात करें तो कहानी का डायरेक्शन बहुत ही अच्छे से किया गया है,जिसका बीजीएम और एडिटिंग भी काफी हद तक प्रभावी है। ‘सोस्यल क्लीम्बर्स’ की लेंथ को लेकर आप थोड़ा सा निराश हो सकते हैं अगर आपको सीरियस कहानी देखना पसंद है तो,
उसके साथ ही अगर आपको रोमांस और कॉमेडी से भरी फिल्में देखना पसंद है तो यह आपको पूरे मजे देगी क्योंकि इसमें बहुत सारे एडल्ट सीन्स के साथ-साथ कॉमेडी सीन्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्म को इसकी स्टोरी, एक्टर्स की एक्टिंग, करैक्टर्स के रिप्रेजेन्टेशन के लिए एबव ऑफ एवरेज की केटेगरी में रखा जाता है।
जिसे आपको फन टू वॉच के परपज़ से एक बार ज़रूर देखना चाहिए।करैक्टर्स को बहुत ज़्यादा स्ट्रांगली नहीं दिखाया गया है। करैक्टर्स के साथ आपकी उस तरह से बॉन्डिंग नहीं बन पायेगी जिसकी वजह से आप उन्हें फिल्म में दिखाए गए क्राइम को करते हुए देख सकें।
निष्कर्ष:
लव रोमांस और कॉमेडी का मिला जुला कंटेंट आपको इस फिल्म में दिखाया गया है जिसे आप एक बार एंटरटेनमेंट कें लिए ट्राई कर सकते है। जो कुछ हद तक आपको यह देखने को मिलेगा,वो आपके लिए अमिट यादें लेकर नहीं आएगा, हलाकि यह कुछ समय कें लिए मज़ा देगा।