Bahubali Crown Of Blood Review in hindi लुटेरे शो की तरह ही डिजनी प्लस हॉटस्टार ने इस बार Bahubali Crown Of Blood के साथ भी वही किया इस सीरीज के सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज़ किये बाक़ी एपिसोड आपको हर हफ्ते एक-एक कर के देखने को मिलने वाले है। कैसा है Bahubali Crown Of Blood शो क्या आप इस शो को अपना कीमती टाइम दे सकते है या नहीं इन्ही सब बातो के बारे में जानेगे अपने इस आर्टिकल में।
सबसे पहले तो ये बता दें के ये एक एनिमेटिड शो है और इस शो की कहानी बाहुबली के पहले की है बाहुबली की स्टोरी में पहले क्या-क्या हुआ था इन सब बातो को जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा। इसके अभी सिर्फ दो ही एपिसोड देखने को मिलने वाले है। हर शुक्रवार को आपको Bahubali Crown Of Blood का एक एपिसोड देखने को मिलने वाला है।
इसके एपिसोड की अगर टाइम की बात की जाये तो हर एपिसोड बीस से पच्चीस मिनट का रक्खा गया है। इन दो एपिसोड को देख कर तो ऐसा लग रहा है के ये शो अच्छा होने वाला है आगे भी। ये एक एनीमेशन फिल्म है और फिल्म में जिस तरह से करेक्टर का एनीमेशन दिखाया गया है उसे देख कर एक एवरेज सी फीलिंग होते हुए नज़र आती है।
द लेजेंड आफ हनुमान का एनीमेशन देने वाली टीम ने इस सीरीज का एनीमेशन डिजाइन किया है। द लेजेंड आफ हनुमान का एनीमेशन बहुत बढ़िया तरीके से किया गया था पर यहाँ पर एनीमेशन पूरी तरह से गिरा हुआ दिखाया गया है।
शो को देख कर ऐसा ही लग रहा था जैसे किसी टीवी चैनल का कार्टून देख रहे हो। इसका एनीमेशन देख कर ऐसा ही लगता है जैसे दस साल पुराना एनीमेशन इस सीरीज में डाल दिया गया हो शो में करेक्टर का लुक देने की कोशिश की गयी है पर मेकर उसमे पूरी तरह से नाकामयाब हुए है। कार्टून की डिजाइन बिलकुल भी सही तरह से नहीं की गयी है। बहुत ही बचकाने तरह से किया गया है।
कहानी भी कुछ नया दिखाती हुई हमें नज़र नहीं आती है। शो का bgm और हिंदी डबिंग को अच्छे से किया गया है जिसे आप फील कर सकते है।
शो उतना दमदार नहीं है जितनी की इस शो से आशा थी अगर आप फ्री है और देखने को कुछ भी नहीं है तब आप इस शो को देख सकते है।