व्हाइट लोटस सीजन 3 एपिसोड 2 रीकैप

white lotus season 3 episode 2 recap and episode 3 confirm release date

एपिसोड 2 की कहानी शुरू होती है थाईलैंड की एक मदमस्त सुबह से, जहां पर सभी किरदार होटल व्हाइट लोटस में हॉलीडे का लुत्फ उठाते अपने-अपने बेड पर सोते और अंगड़ाइयां लेते हुए दिखाई देते हैं। और बैकग्राउंड में वह स्पेनिश गाना, शो के इस सीन में और भी चार चांद लगा देता है।

हालांकि मुझे स्पेनिश नहीं आती, जिस कारण मैं इस गाने के म्यूजिक को ही फील कर सका,,

धीरे-धीरे सभी फ्रेश होते हैं और एक साथ डायनिंग एरिया में इकट्ठा होते हैं। और वहीं दूसरी ओर होटल स्टाफ भी आना शुरू हो जाता है, जिनकी एनर्जी उनके पिछले दिन से भी ज्यादा चेहरे पर देखने को मिलती है।

लेकिन तभी कहानी में एक ऐसा इंटरेस्टिंग सीन आता है जिसे देख कर मैं खुद को हंसने से नहीं रोक पाया। जिसमें केट (लेस्ली बिब) जोकि अपनी दो दोस्तों के साथ होटल में हॉलीडे मनाने आई है। केट अचानक उठकर विक्टोरिया (पार्कर पोसी) के पास पहुंच जाती है।

क्योंकि उसे लगता है वह अपनी फ्रेंड क्लेयर पॉपोविच के बेबी शावर सेरेमनी में विक्टोरिया के साथ एक पूरा दिन बिता चुकी है। हालांकि विक्टोरिया को केट बिल्कुल भी याद नहीं। तभी अगले ही सीन में मूक (लिसा मैनोबल) की एंट्री होती है जो कि इस होटल की एम्प्लॉयी है।

और वह सभी गेस्ट्स को उनके आज के प्लान के बारे में एक एक कर बताने लगती हैं। पर जब बारी आती है रिक हैचेट (वाल्टन गॉगिन्स) की तब वह अपने स्ट्रेस मैनेजमेंट अपॉइंटमेंट को करने से इनकार कर देता है। क्योंकि उसके लिए रिक को अमृता नाम की ट्रेनर के पास जाना होगा।

और जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है ठीक इसके 23 मिनट बाद ही देखने को मिलता है एक काफी बड़ा ट्विस्ट जिसे जानने के लिए आपको देखना होगा द व्हाइट लोटस सीजन 3 का यह सेकंड एपिसोड।

एपिसोड 3 रिलीज डेट:

व्हाइट लोटस सीजन 3 का अगला नया एपिसोड 4 मार्च 2025 के दिन रात 12:00 बजे से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगा। जिसे इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी देखा जा सकता है।

जोकि इसके मेकर्स का एक काफी अच्छा फैसला साबित हुआ, क्योंकि इससे व्हाइट लोटस सीजन 3 के सभी एपिसोड्स के साथ, भारत में मौजूद हर एक रीजन के लोग इस शो से कनेक्ट कर सकेंगे।

एपिसोड 2 की कहानी शुरू होती है थाईलैंड की एक मदमस्त सुबह से, जहां पर सभी किरदार होटल व्हाइट लोटस में हॉलीडे का लुत्फ उठाते अपने-अपने बेड पर सोते और अंगड़ाइयां लेते हुए दिखाई देते हैं। और बैकग्राउंड में वह स्पेनिश गाना, शो के इस सीन में और भी चार चांद लगा देता है।

हालांकि मुझे स्पेनिश नहीं आती, जिस कारण मैं इस गाने के म्यूजिक को ही फील कर सका,,

धीरे-धीरे सभी फ्रेश होते हैं और एक साथ डायनिंग एरिया में इकट्ठा होते हैं। और वहीं दूसरी ओर होटल स्टाफ भी आना शुरू हो जाता है, जिनकी एनर्जी उनके पिछले दिन से भी ज्यादा चेहरे पर देखने को मिलती है।

लेकिन तभी कहानी में एक ऐसा इंटरेस्टिंग सीन आता है जिसे देख कर मैं खुद को हंसने से नहीं रोक पाया। जिसमें केट (लेस्ली बिब) जोकि अपनी दो दोस्तों के साथ होटल में हॉलीडे मनाने आई है। केट अचानक उठकर विक्टोरिया (पार्कर पोसी) के पास पहुंच जाती है।

क्योंकि उसे लगता है वह अपनी फ्रेंड क्लेयर पॉपोविच के बेबी शावर सेरेमनी में विक्टोरिया के साथ एक पूरा दिन बिता चुकी है। हालांकि विक्टोरिया को केट बिल्कुल भी याद नहीं। तभी अगले ही सीन में मूक (लिसा मैनोबल) की एंट्री होती है जो कि इस होटल की एम्प्लॉयी है।

और वह सभी गेस्ट्स को उनके आज के प्लान के बारे में एक एक कर बताने लगती हैं। पर जब बारी आती है रिक हैचेट (वाल्टन गॉगिन्स) की तब वह अपने स्ट्रेस मैनेजमेंट अपॉइंटमेंट को करने से इनकार कर देता है। क्योंकि उसके लिए रिक को अमृता नाम की ट्रेनर के पास जाना होगा।

और जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है ठीक इसके 23 मिनट बाद ही देखने को मिलता है एक काफी बड़ा ट्विस्ट जिसे जानने के लिए आपको देखना होगा द व्हाइट लोटस सीजन 3 का यह सेकंड एपिसोड।

एपिसोड 3 रिलीज डेट:

व्हाइट लोटस सीजन 3 का अगला नया एपिसोड 4 मार्च 2025 के दिन रात 12:00 बजे से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगा। जिसे इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी देखा जा सकता है।

जोकि इसके मेकर्स का एक काफी अच्छा फैसला साबित हुआ, क्योंकि इससे व्हाइट लोटस सीजन 3 के सभी एपिसोड्स के साथ, भारत में मौजूद हर एक रीजन के लोग इस शो से कनेक्ट कर सकेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

शाहरुख खान 28 फ़रवरी से दिल को पागल करने आरहे है सिनेमा घरो में

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment