Maha Kumbh:कैटरिना कैफ, अक्षय कुमार ने लगायी संगम में डुबकी

Katrina Kapoor and Akshay Kumar took a dip in the Sangam

Katrina Kaif and Akshay Kumar took a dip in the Sangam:कटरीना कैफ के बारे में तो हम सब जानते ही है यह बॉलीवुड की उन बड़ी हीरोइनों में गिनी जाती है जिन्होंने नमस्ते लंदन,ज़िंदगी मिलेगी न दोबारा,राजनीती, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी-बड़ी हिट फिल्मे दी है।

अब बॉलीवुड की यह अभिनेत्री कुम्भ के मेले में डुबकी लगाने पहुंच गयी है।इस बार के महाकुम्भ में कटरीना अकेली नहीं बल्कि विक्की कौशल की माँ यानि अपनी सास के साथ डुबकी लगाने पहुंची।

विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोर रही है। अभी कुछ दिन पहले ही विक्की कौशल भी प्रयाग राज पहुंचे थे और इन्होने भी कुम्भ में डुबकी लगायी। वैसे तो बॉलीवुड के बहुत से सितारे संगम में डुबकी लगा रहे है अभी हाल ही में अनुपम खेर,कबीर खान,तमन्ना भाटिया,विद्युत जामवाल,रेमो डिसूजा,सुनील ग्रोवर जैसे बॉलीवुड के सितारे संगम में पहुंचे थे।

कैटरिना प्रयाग पहुंच कर परमार्थ निकेतन शिवर में भी गयी और वहा पर स्वामी चिंदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया।

जब कैटरीना और इनकी सास वीना कौशल प्रयाग पहुंची तो इनका तिलक लगा कर फूल माला पहना कर सवागत किया गया ,कैटरिना ने शिवर में पहुंच कर प्रवचन सुना और ये भी कहा के मै बहुत किस्मत वाली हूँ जो इस कुम्भ की पावन धरा पर कदम रख सकी।

आगे कैटरिना ने कहा के मुझे कुम्भ का महत्व सुंदरता और सकारात्मकता काफी पसंद है। मै चाहती हूँ के मै एक पूरा दिन यहाँ पर बिताऊं। वैसे तो कैटरिना कैफ ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती है पर इन्हे देख कर ऐसा बिलकुल भी नहीं लगा के इन्हे हिन्दू धर्म के बारे में कुछ भी नहीं पता है।

जिस तरह से कैटरिना ने अपने सादगी भरे अंदाज़ में सर पर दुपट्टा ढके हुए संगम में डुबकी लगायी इससे इन्होने लोगो के दिलो में अलग ही जगह बना ली।

Katrina Kapoor and Akshay Kumar took a dip in the Sangam

यह बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे कुम्भ

१-अक्षय कुमार ने भारी भीड़ के बीच महाकुंभ में डुबकी लगाई 144 सालो के बाद आने वाले इस महाकुम्भ में दुनिया भर से लोग आरहे है त्रवेणी संगम में पहुंचे अक्षय कुमार ने आस्था की पावन डुबकी लगा कर आशीर्वाद लिया।

भीड़ ज़ादा थी पर फिर भी अक्षय कुमार ने एक आम इंसान के जैसे ही इसनान किया। लोगो को इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था के अक्षय कुमार संगम में आने वाले है वरना भीड़ को रोकना मुश्किल हो जाता।

२-विक्की कौशल अभी छावा का जश्न मना रहे है पर इसी बीच गुरुवार को ये महाकुम्भ पहुंचे इन्होने यहाँ आस्था की डुबकी लगायी और माँ गंगा में डुबकी लगा कर आरती की जिसका विडिओ शोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है।

3-राजकुमार राव भी महाकुम्भ पहुंचे उन्होंने यहाँ पहुंच कर ये भी बताया के वो 12 साल पहले भी आये थे ये कहा के यहाँ की वाइब्स बहुत अच्छी है ऋषिकेश में स्वामी जी से भी मिले जिससे हमारे अंदर पॉजिटवनेस आती है। संगम के बीच में खड़े होकर दोनों पति पत्नी ने डुबकी ली और आशीर्वाद लिया।

READ MORE

Shabdham क्या चमगादड़ सुन सकते है शैतान की आवाज़े

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment