Power Of Paanch 29 से 40 एपिसोड की रिलीज की तारीख

Power Of Paanch Episode 29 to 40 Release Date

Power Of Paanch Episode 29 to 40 Release Date:पावर ऑफ पांच जिओहॉटस्टार का स्पेशल शो जिसकी कहानी सुपरनैचुरल पावर पर बेस्ड है।

जीवन के अस्तित्व को दर्शाने वाले 5 तत्वों से जुड़ी शक्ति इस शो के मुख्य कलाकारों के पास आ जाती है लेकिन कहानी इतनी सीधी शादी और सिंपल नहीं है जितनी आपको सुनने में लग रही है।

इस कहानी को प्रस्तुत करने के लिए मेकर्स ने इसमें प्यार, रिश्तो का आपसी तकरार और शो के सभी सदस्यों के बीच अच्छी खासी पॉलिटिक्स से शामिल की है और यही वजह है कि लोग इस शो को बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।

पॉवर ऑफ़ पांच नाम के इस शो का प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को किया गया था इसके बाद हर हफ्ते इसके चार एपिसोड रिलीज कर दिए जाते हैं।

इस शो के शुरुआती एपिसोड ठुकरा के मेरा प्यार नाम की सीरीज के अनुसार रिलीज किये जा थे जिसके अकॉर्डिंग हमें लग रहा था कि पॉवर ऑफ़ पांच के भी ठुकरा के मेरा प्यार की तरह ही सीजन वन के सिर्फ 20 एपिसोड आएंगे लेकिन इस शो की कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती हुई दिख रही है।

जो इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अनुसार इसके टोटल 50 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम सिर्फ 40 एपिसोड की रिलीज डेट आपके लिए लेकर आए हैं, बाकी एपिसोड की रिलीज डेट जैसे ही कंफर्म होती है उसे आपके साथ शेयर किया जाएगा।

आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए हैं कि किस दिन कितने एपिसोड शो के आपको देखने को मिलेंगे। आईए जानते हैं –

एपिसोड 29 से 32 रिलीज़ डेट

अभी तक जो दर्शन सो के 28 एपिसोड देख चुके हैं उन्हें बेसब्री से इंतजार है यह जाने कब इस शो के अगले एपिसोड रिलीज के जाएंगे तो आपको बता दें कि पावर ऑफ पंच के एपिसोड 29 से लेकर 32 तक 4 एपिसोड आने वाले फ्राइडे 28 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिए जाएंगे।

एपिसोड 33 से 36 रिलीज डेट

जिस स्ट्रेटजी के साथ शो के अब तक के एपिसोड रिलीज किए गए हैं उसके अनुसार 7 मार्च 2025 को पॉवर ऑफ़ पांच के अगले 4, 33 से 36 तक एपिसोड रिलीज कर दिए जाएंगे। जिसमें कहानी आपको बहुत कुछ नया और इंट्रेस्टिंग प्रस्तुत करेगी।

एपिसोड 37 से 40 तक रिलीज डेट

अभी तक जो क्लियर इनफॉरमेशन है उसके अनुसार शो के आने वाले 37 से लेकर 40 तक 4 एपिसोड 14 मार्च को देखने को मिल जाएंगे।

अगर शो की कहानी को बहुत ज्यादा आगे नहीं खींचा गया तो उम्मीद है की कहानी इन्हीं 4 एपिसोड में पूरी हो जाएगी और अगर सभी छुपे हुए राज़ से पर्दा नहीं हटा तो कहानी को आगे 50 एपिसोड तक और बढ़ाया जा सकता है।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now