तारे ज़मीन पर जैसी एक और फिल्म,Lampan Dubbed Review in Hindi

Lampan Dubbed Review in Hindi

Lampan Dubbed Review in Hindi :सोनी लिव ott प्लेटफार्म की एक खराबी है के इनके कंटेंट तो अच्छे होते है पर ये अपने कंटेंट के बारे में अच्छे से प्रचार नहीं कर पाते है लोग जानते ही नहीं है इनके शो के बारे में सोनी लिव पर एक नया मराठी शो आया है जिसका नाम है लम्पन इसे आप हिंदी में भी देख सकते है आज हम आपको इस शो के बारे में बताते है।

बात करे अगर इस शो की कहानी की तो इसमें हमें एक बच्चे लम्पन की कहानी देखने को मिलती है। जो अभी अपने नाना नानी के घर में उनके साथ ही रहता है।बच्चे के माँ बाप उनको इस लिए इनके नाना नानी के पास भेजते है ताकि इनकी थोड़ी मदद हो सके। अब लम्पन क्या गांव में रह पाता है या नहीं ये सबा कुछ देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

इस शो का अगर एक लाइन में रिव्यु किया जाए तो ये शो एक ज़बरदस्त शो है फिल्म का ट्रेलर कुछ ख़ास नहीं था इसके ट्रेलर को देख कर इस फिल्म के बारे में अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जिस तरह से ये शो हमें चलता हुआ दिखाई देता है जिस तरह से फिल्म में बाते और करेक्टर को दिखाया गया है वो फ्लो और इमोशन आपके दिल को छूने वाले है। अगर आप थोड़े से भी इमोशनली होंगे तो शो देख कर रो पड़ेगे।

शो में माँ और बेटे के रिश्ते को बहुत बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम ही है। शो में एक सीन दिखाया गया है जहा पर माँ अपने बेटे के कंधे पर हाँथ रखती है। और जब वो लड़का अपने नाना नानी के घर गांव पहुँचता है तब वो अपने उसी कंधे पर हाथ रख कर उसे महसूस करके अपनी माँ को याद करता है।

ये सीन आपके दिल को अंदर से झिजोड़ के रख देता है आप काफी इमोशनल हो जायेगे इसे देख कर आपको ऐसा लगेगा के इस तरह के शो बनना चाहिए आखिर ऐसे शो क्यों नहीं बनाए जाते है। दुनिया भर के गाली गलौज वाले शो बनते जिनसे हमें कुछ भी सीखने को नहीं मिलता है। पर दर्शक इस तरह के शो को नहीं देखते है क्युके इनमे थ्रिल एक्शन क्राइम देखने को नहीं मिलता है ये शो हमें सिखाते है समझाते है। ज़िंदगी को जीने का एक अलग नजरिया देते है।

शो में आपको गांव का कल्चर देखने को मिलता है जैसे के पंचायत में देखने को मिला था। ऐसा भी नहीं है के गांव में बच्चा रहने आता है तो गांव वाले विलन की तरह दिखाए जाए सभी किरदारों को बहुत ही पॉजिटव तरह से हमारे सामने पेश किया गया है।

इस शो का म्यूज़िक आपको बहुत अच्छा लगने वाला है। शो के इमोशनल सीन में जो bgm बजता है वो तो आपके दिल को छू लेने वाला है। जिसको सुनकर आपकी आंखे नम हो जाती है। लम्पन ने शो में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिया है छोटे से बच्चे ने एक दम आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दिया है।

इनकी नानी बनी है गीतांजलि कुलकर्णी जो हमे गुल्ल्क में दिखाई गयी थी। नाना नानी की एक्टिंग अच्छी दिखाई गयी है माता पिता की भी एक्टिंग अच्छी है।


इमोशन बांड में ये शो आपको कही से भी निराश करने वला नहीं है लम्पन का एक दोस्त दिखाया गया है इन दोनों की बॉन्डिग को बहुत अच्छे से प्रजेंट किया गया है। छोटी मोटी कमियों को भुला कर आप इस फिल्म को एक बार देख सकते है। नीड और क्लीन शो है कोई गली नहीं दी गयी है एडल्ट सीन नहीं है आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। हमारी तरफ से इस शो को दस में से आठ स्टार दिए जाते है। शो की हिंदी डबिंग भी अच्छे से की गयी है।

READ MORE

अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर

Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार

Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”

Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”

Amir Khan’s Film Shoot Days In Delhi Reduced

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts