ISMART Shankar:ये फिल्म पेन इंडिया में रिलीज़ की जाने वाली है तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से जो बड़ी फिल्म आने वाली है वो कल्की से पहले यही फिल्म होने वाली है फिल्म की हाइप काफी ज्यादा है। इस फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की जो लास्ट फिल्म आयी थी वो पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। इस बार फिल्म का हीरो डबल स्मार्ट बनते हुए दिखाया जाने वाला है। फिल्म में हमें संजू बाबा भी नज़र आने वाले है संजय दत्त को देखना काफी उत्सुकता भरा होने वाला है।
बहुत टाइम से तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से मॉस इंटरटेनमेंट धमाका फिल्मे नहीं आरही थी इस तरह का सिनेमा दोबारा से तेलगु फिल्म इंडस्ट्री हमें देने वाली है। जिसको देख कर दर्शक सीटिया तालिया बजाते रहे। ट्रेलर के शुरुवात में ही गालिया सुनने में आती है। स्टार्टिंग की डबिंग थोड़ी क्रंच सी लग रही है।
फिल्म के हीरो ने इस फिल्म को खुद की आवाज़ में ही डब्ड किया है। साऊथ के कलाकारों में अब एक नयी चुल लग गयी है सभी बड़े एक्टर हिंदी में डबिंग खुद ही कर रहे है। फिर चाहे उन्हें हिंदी सही ढंग से बोलना आये या न आये वो डबिंग हिंदी में खुद ही करेंगे।
ऐसे ही प्रभास की बात की जाये तो इन्होने भी अपनी दो फिल्मो में हिंदी डबिंग खुद ही करी थी पहली फिल्म थी राधे शयाम दूसरी फिल्म थी साहो पर ये दोनों ही फिल्मे बहुत बुरी तरह से पिट गयी थी तब प्रभास को पता चल गया के उनके द्वारा दी गयी हिंदी डबिंग काम नहीं कर रही और इन्होने अपने हाथ पीछे की तरफ खीच लिए।
Ram Pothineni की अगर बात की जाये तो इनकी हिंदी डबिंग ठीक ठाक है पर वो उस तरह से फील नहीं दे पा रही है जिस तरह से फील देना चाहिए था
फिल्म के ट्रेलर में आपको टपोरी टाइप के डायलॉग सुनने को मिलते है जो की मॉस ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाले है। ट्रेलर देख कर तो सब कुछ अच्छा ही लग रहा है पुरी जगन्नाथ की फिल्म में मॉस मसाला इंटरटेनमेंट अच्छा ही हमें नज़र आता है।
संजय दत्त को इससे पहले भी हम विलेन के करेक्टर में देख चुके है वो हमें लियो में kgf चैप्टर २ में भी विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे। और भी बहुत सी फिल्मो में संजय दत्त्त हमें विलन के करेक्टर में नज़र आते दिखाई देने वाले है। ये फिल्म आपको 14 जून को बड़े परदे पर देखने को मिलने वाली है। जून में जिस हफ्ते ये फिल्म आ रही है वो ईद का वीकेंड होने वाला है ऊपर से पेन इंडिया ये फिल्म रिलीज़ की जारही है।
इस फिल्म में बहुत से बड़े कलाकार हमें दिखाई देने वाले है अब देखना ये होगा के पेन इंडिया के तहत हिंदी में ये फिल्म क्या कमाल करने वाली है जहा तक अगर हिंदी दर्शको की बात की जाए तो पुरी जगन्नाथ की लाईगर फिल्म को दर्शको ने ज्यादा पसंद नहीं किया था। अब देखना ये है के इनकी दूसरी पेन इंडिया रिलीज़ फिल्म को हिंदी दर्शक कितना पसंद करते है।
इस महीने देखने को मिलेगी आपको Alienoid Part 2 Hindi Dubbed