परमिश वर्मा की फिल्म कनेडा का टीज़र 18 फरवरी को रिलीज़ किया गया है, जिसमे उनका दमदार लुक देखने को मिलेगा यह फिल्म चन्दन अरोड़ा द्वारा निर्देशित है जिसका प्रीमियर 21 मार्च को जिओ हॉटस्टार पर होगा,जानते है कैसी है टीज़र की झलक।
टीज़र:
टीज़र की शुरुआत होती है एक भारी भरकम आवाज से जिसमे बताया जा रहा है “कैनेडा भारत के भारतियों का दूसरा घर,कुछ लोग बीते कल को बुलाने के लिए यहां आए तू कुछ बीते कल की तलाश में” और फिर दिखाए जाते है परमिश वर्मा पिस्टल के साथ अपने अलग ही अंदाज़ मे, टीज़र मे धुआँ धार गोलाबारी और खून खराबा भी दिखाया गया बात करें फिल्म के कांसेप्ट की तो कहानी है निम्मा की जो सिख दंगों से बचकर कैनेडा पहुँच जाता है पर वहाँ पर भी उनको वो इज़्ज़त नहीं मिल पाती जो मिलनी चाहिए थीं टीज़र मे एक दमदार लाइन
“जो इज़्ज़त सीधे रास्ते चलकर कैनेडा से ना मिली, वह इज्जत कुछ देसी अब जीने को तैयार है” कैनेडा के सिक्खों की दशा को उजागर कर रहीं है।52 सेकंड के टीज़र मे सीरीज मे कैनेडा मे रह रहीं एक अलग दुनिया और उन सिक्खों की कहानी को दिखाया गया है जिनके लिए कैनेडा, कैनेडा नहीं कनेडा है।
कौन है परमिश वर्मा:
परमिश वर्मा एक सिंगर, डायरेक्टर और एक्टर है वह कई पंजाबी गानों को निर्देशन दे चुके है जिसमे ठोकदा रेहा,गाल जट्टान वाली,आदत, दिल,देसी दा रिकॉर्ड और लाइसेंस शामिल है इसके अलावा ‘वह ले चक मै अ गया’ जैसे कई गाने को गा चुके है और बात करें इनकी फिल्मो की तो यह रॉकी मेन्टल, दिल दिया गल्लां और सिंघम जैसी पंजाबी फिल्मो मे अपने एक्टिंग का भी जलवा दिखा चुके है और अब कनेडा मूवी मे दमदार परफॉरमेंस के साथ नज़र आने वाले है।
कैनेडा की डार्क साइड
फिल्म मे कैनेडा की एक डार्क साइड को उजागर करने की कोशिश की गई है जिसमे एक तरफ ज़बरदस्त सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है तो वही दूसरी तरफ एक्शन दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक जो हिलाके रख देगा साथ ही एक्शन और इमोशंस का ज़बरदस्त मिश्रण टीज़र को दमदार बना रहा है।
ऐसा लग रहा है की यह फिल्म भी रॉकी मेन्टल की तरह खूब पसंद की जाएगी।
कलाकार:
फिल्म मे विदेश मे परमिश वर्मा का देसी स्वेग देखने को मिलेगा इसी के साथ मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब का अभिनय, जैस्मिन भाजवा के जलवे,अरुणउदय सिंह और रणवीर शौरी का बेहतरीन अभिनय भी देखने को मिलने वाला है।
टीज़र से तो फिल्म को अच्छे रिस्पांस मिल रहे है अब देखना यह है की यह फिल्म क्या कमाल करती है।
जो इज़्ज़त सीधे रास्ते चलकर कैनेडा से ना मिली, वह इज्जत कुछ देसी अब जीने को तैयार है इस लाइन को देसी इमिग्रेंट्स नाम के एक फेमस इंस्टाग्राम पेज से लिया गया है जो कैनेडा में रह रहे देसी लोगो की असलियत को फन वे में दर्शाता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Dupahiya Release Date: धड़कपुर गांव की प्रतिष्ठा से जुड़ी ये कहानी, आपको दिलाएगी फुलेरा की याद







