Pyar Ka Professor:एक अनकही कहानी,संदीपा धर और प्रणव सचदेवा की नई लव स्टोरी।

Pyar Ka Professor trailor review in hindi

Pyar Ka Professor trailor review in hindi:वेलेंटाइन के मौके पर एमएक्सप्लेयर लेकर आ रहे हैं अपनी एक नई वेब सीरीज “प्यार का प्रोफेसर”, जिसका पहला ट्रेलर अभी कुछ ही देर पहले लॉन्च कर दिया गया है। जिसके मुख्य किरदार में संदीपा धर और प्रनव सचदेवा नज़र आते हैं।

संदीपा जिन्होंने इससे पहले बहुत सारी वेब सीरीज में काम किया है। जिनमें एमएक्स प्लेयर का शो ‘बिसात’ और 2010 में आई फिल्म ‘इसी लाइफ में’ शामिल है। प्यार का प्रोफेसर सिरीज़ का डायरेक्शन ‘अक्षय चौबे’ ने किया है, और इन्होंने अपनी इसी वेब सीरीज से अपने डायरेक्शनल करियर का डेब्यू भी किया है।

सीरीज की कहानी काफी नए कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, और इससे पहले आपने इस तरह की कहानी किसी भी वेब सीरीज या फिर किसी शो में नहीं देखी होगी। चलिए जानते हैं क्या हो सकती है, इसकी कहानी और करते हैं ट्रेलर रिव्यू।

कहानी ब्रेकडाउन-

ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है,कि स्टोरी के मेन लीड एक्टर्स की भूमिका में संदीपा धर (मलिका) और प्रनव सचदेवा (वैभव) नज़र आने वाले हैं। वैभव जो अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ सिंगल लड़कों के लिए रात के वक्त कोचिंग चलाता है।

जिससे सभी लड़कों को गर्ल फ्रेंड मिल जाए। सुनने में यह कॉन्सेप्ट जितना ज्यादा वियर्ड लग रहा है, देखने में उतना ही ज्यादा कॉमेडी से भरा हुआ है। और इससे पहले इस कहानी पर कोई भी वेब सीरीज नहीं बनाई गई। जिससे यह इस आने वाले शो को और भी ज्यादा स्ट्रांग बनाती है।

1 7

PIC CREDIT MXPLYER

हालांकि कहानी में ट्विस्ट भी डाला गया है,जिसमें एक बड़े नेता को पब्लिक के बीच बात करने में परेशानी है। और अपनी इसी परेशानी को दूर करने की ट्रेनिंग लेने के लिए, वह राजनेता वैभव के पास आता है। इसके बाद कहानी में पूरी तरह से उथल-पुथल मच जाती है और साथ ही इसे देख कर आपकी हंसी भी नहीं रुकने वाली।

रिलीज़ डेट-

प्यार का प्रोफेसर की सीधी टक्कर 13 फरवरी के दिन आने वाली zee5 की वेब सीरीज ‘प्यार टेस्टिंग’ से होने वाली है। और यह दोनों ही शोज़ आपस में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। क्योंकि दोनों का ही कॉन्सेप्ट ‘लव एंगल’ स्टोरी पर आधारित है। हालांकि प्यार का प्रोफेसर वेब सीरीज को प्यार टेस्टिंग के अगले दिन यानी 14 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा।

निष्कर्ष-

जिस तरह से बीते दिनों आई वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार ने डिजनी प्लस हॉटस्टार को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। इसी को देखते हुए अन्य सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी लव एंगल पर बनी फिल्में और वेब सीरीज बनाने पर फोकस किया है। जिसके चलते आने वाले 13 और 14 फरवरी के दिन,इसी कॉन्सेप्ट पर बने दो नए शोज़ देखने को मिलने वाले हैं।

READ MORE

Crime Beat Trailer:खतरनाक केस की गुत्थी में उलझी, ज़ी5 की नई फिल्म।

A Nights War: राक्षस और युद्ध की कहानी,क्या यह अगली गेम ऑफ थ्रोंस बन पाई?

किचन की उथल पुथल वाली मिसेज़ मूवी देखने से पहले जाने फ़िल्म के बारे मे यह 5 बाते।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment