Heart Stain Review And Episode 3 Release Date:प्यार और रोमांस वाला ये शो, जिदके नए एपिसोड खोलेंगे कई राज़

Heart Stain Review And Episode 3 Release Dateप्यार और रोमांस वाला ये शो, जिदके नए एपिसोड खोलेंगे कई राज़

हार्ट स्टेन नाम का एक कोरियन ड्रामा सीरीज जिसका प्रीमियर 6 फरवरी 2025 को किया गया है एक बेहतरीन शो है, जिसके टोटल 8 एपिसोड होने वाले हैं। अभी इस शो के सिर्फ दो एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं और बाकी के सभी एपिसोड को वीकली बेसिस पर रिलीज़ किया जाना है।

बात करें अगर एपिसोड के रनिंग टाइम की तो 22 से 25 मिनट के आसपास का रनिंग टाइम इस शो के एपिसोड का रखा गया है, जिसमें आपको “हा मिन” जैसा कोरिया का बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेगा इसके साथ ही किम यी ग्योन और शिन सी ये कहानी को मिलकर आगे बढ़ाते है।

आइये जानते है इस शो की कहानी के बारे में और इसके अगले एपिसोड की रिलीज़ डेट के बारे में।

Heart Stain Review And Episode 3 Release Date

PIC CREDIT IQ

हार्ट स्टेन स्टोरी –

ये कोरियन लैंग्वेज में बना एक बी एल ड्रामा है जिसमें मुख्य कलाकार अपने टीचर के प्यार में पड़ जाता है, वो अपने समलैंगिक टीचर के प्रति आकर्षित हो जाता है लेकिन खुद को अपने ग्रेजुएट होने तक ये बात सबसे छुपाना चाहता है।

शो की दूसरी मेन करैक्टर है दो हा जो इसकी सबसे अच्छी दोस्त है जिसे अपने दोस्त के इस सम लैंगिक अफेयर के बारे में पता चल जाता है।

अब दोहा के दोस्त को लगता है कि दोहा इस बात कि वजह से उससे नफ़रत करेगी लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दोहा अपने दोस्त को ग्रेजुएट होने तक उसे डेट करने का ऑफर देती है।आगे क्या होगा क्या दोहा अपने दोस्त के समलैंगिक रिश्ते को ख़त्म कर पायेगी यां यह नहीं जानने के लिए आपको इस शो का अगला एपिसोड देखना होगा।

हार्ट स्टेन एपिसोड 3 रिलीज़ डेट –

अभी तक शो के सिर्फ दो एपिसोड रिलीज़ किये गए है जिन्हें 6 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ किया गया है और जो इससे जुड़ी इनफार्मेशन है उसके अकॉर्डिंग इस कोरियन शो के तीसरे और चौथे एपिसोड को 13 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।

5-6 एपिसोड को 20 फ़रवरी को और लास्ट के दो 7-8 एपिसोड को 27 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ किया जायेगा। रोमांस से भरपूर इस ड्रामा के रिलीज़ हो चुके सभी एपिसोड कोरियन लैंग्वेज में इंग्लिश सबटाइटल के साथ हेवेंली टीवी पर देखने को मिल जायेंगे।

READ MORE

You’re Cordially Invited:दो शादियां,एक टापू, और एक ही दिन।

देखे डाकू महाराज हिंदी में नेटफ्लिक्स पर इस दिन से

सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह मनाने जा रही हैं 67वां जन्मदिन, कैसे चलाती हैं घर का खर्च?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment