किम जीसू के फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड कोरियन सीरीज जिसका नाम “न्यूटोपिया” है। आज 7 फरवरी 2025 को इसका प्रीमियर कर दिया गया है। जिसमें आपको किम जीसू के साथ-साथ कोरिया के और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे पार्क जेओंग मिन, कांग यंग-सेओक, इम संग-जै, ली हक-जू, हॉन्ग सेओ-हुई और किम जेओंग-जिन आदि।
अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन हैं तो इस शो से जुड़ी जानकारी आपको पहले से ही होगी कि न्यूटोपिया एक ऐसी लव स्टोरी को दिखाता है जिसमें जॉम्बीज का आतंक भी देखने को मिलेगा जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है । न्यूटोपिया आपको खूब सारे एक्शन फैंटेसी और रोमांस के साथ इंगेजिंग ड्रामा सर्व करने वाला है।
न्यूटोपिया के टोटल 8 एपिसोड होने वाले हैं जिनमें से केवल शुरुआती 2 एपिसोड 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ किए गए हैं बाकी सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ होंगे। लेकिन जिस तरह से दूसरे एपिसोड को खत्म किया गया है आप आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार रहेंगे।
आइए जानते हैं न्यूटोपिया के रिलीज़ हुए 2 एपिसोड की कहानी के बारे में, कैसा है ये शो? क्या ये शो देखना चाहिए या नहीं।
![Newtopia Episode 3 to 4 Release Date:एपिसोड तीन और चार में जॉम्बीज के साथ एक नया ट्विस्ट 1 Newtopia Episode 3 to 4 Release Date](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/Newtopia-Episode-3-to-4-Release-Date-1024x614.avif)
PIC CREDIT IMDB
न्यूटोपिया एपिसोड 1 और 2 की कहानी –
जैसा कि आप सब जानते हैं कि न्यूटोपिया की कहानी कोरिया के सोल्जर से जुड़ी हुई है,तो शो की शुरुआत भी एक बटालियन से ही होती है जिसमें बहुत ही इंगेजिंग कैरेक्टर से इंट्रोड्यूस कराया जाता है अच्छी खासी कॉमेडी के साथ।शो का मेन हीरो ली जे यून (पार्क जेओंग मिन) थोड़ा सा कॉमेडियन वे में प्रेजेंट किया गया है,जो अपनी ड्यूटी पर भी सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड कांग येओंग जू (किम जि सू) से बात करने के चक्कर में लगा रहता है।
इसके साथ ही आपको एक और थोड़ा सा कॉमेडियन टच, लिए हुए कैरेक्टर देखने को मिलेगा। यह दोनों मिलकर पहले एपिसोड में अपनी ड्यूटी और ट्रेनिंग के दौरान खूब सारी उथल-पुथल करते हैं जिसकी वजह से इसका पहला एपिसोड कब खत्म हो जाता है आपको पता भी नहीं चलेगा।
शो की कहानी एपिसोड नंबर 2 से शुरू होती है, कोरिया की राजधानी सियोल शहर से जहा कोरिया में ज़ोंबीज़ का आतंक बहुत ही खतरनाक तरह से फ़ैल रहा है। इस दौरान, ली जे यून अपने दोस्त के साथ एक होटल में फस जाता है क्योंकि वह किसी काम से नीचे आया था और उनकी मिलिट्री टीम का बेस होटल के टेरेस पर बना हुआ है।
![Newtopia Episode 3 to 4 Release Date:एपिसोड तीन और चार में जॉम्बीज के साथ एक नया ट्विस्ट 2 Newtopia Episode 3 to 4 Release Date](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/FILMYDRIP-1024x614.webp)
PIC CREDIT IMDB
ज़ोंबीज़ के इस आतंक के दौरान, ली जे यून को होटल में जिंदा बचे लोगों को बचाना है, अब शो में आगे जे यून अपने साथियो को किस तरह से बचाता है यह देखना काफी रोमांच से भरा हुआ है।
कहानी एक साथ दो पहलुओं को लेकर चलती हैं जिसमें एक तरफ ली जे यून को दिखाया जाता है तो दूसरी ओर शो की हीरोइन कांग यंग जू देखने को मिलेगी जिसका सामना जॉम्बीज के शिकार हुए घायल लोगों से होता है जो पूरी कोशिश करती है उन जिंदा बचे घायल लोगों को बचाने की।एपिसोड 2 का अंत बहुत ही क्लिफ हैंगिंग मोड़ पर किया गया है जिसे देखने के बाद एपिसोड 3 हर हाल में देखना चाहेंगे।
न्यूटोपिया एपिसोड 3 और 4 रिरिलीज़ लीज डेट-
न्यूटोपिया के एपिसोड 3 और 4 रिलीज़ इनफॉरमेशन की बात करें तो इसके टोटल 8 एपिसोड में से 7 फरवरी को सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज़ किए गए हैं। अभी जो इनफॉरमेशन है उसके अनुसार एपिसोड 3 को 14 फ़रवरी और एपिसोड 4 को 21 फ़रवरी को रिलीज़ किया जाना है। यह जानने के लिए कि किस प्रकार ली जे यून जॉम्बीज से अपने साथियों को बचाएगा इंतज़ार करना होगा शुक्रवार 14 फ़रवरी तक।
Who will survive? Cast your votes. Newtopia streams tomorrow, February 7. pic.twitter.com/p1psLlnOD9
— Prime Video (@PrimeVideo) February 7, 2025
PRIME VIDEO
न्यूटोपिया प्रोडक्शन क्वालिटी-
जॉम्बीज वाली कई फिल्में और शो हमने पहले भी देखे हैं लेकिन जिस तरह से इस शो की कहानी को आगे बढ़ाया गया है आप शो से पूरी तरह से इंगेज हो जाएंगे।
पहला एपिसोड जितना ज्यादा पीस गिविंग था दूसरे एपिसोड में उतनी ही ज्यादा उथल-पुथल आपको देखने को मिलेगी। शो की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है। यून संग हयून ने बहुत ही अच्छा काम किया है कहानी को रिप्रेजेंट करने में। अभी तक जो कुछ भी दिखाया गया है वह पूरी तरह से इंगेजिंग है और इंटरेस्ट होल्डिंग है।
क्या यह शो फैमिली के साथ देखना चाहिए?
न्यूटोपिया कमज़ोर दिल वालो के लिए नहीं है,तो इसको थोड़ा सोच समझ कर देखें क्योंकि न्यूटोपिया में बहुत ज्यादा ब्रूटालिटी देखने को मिलेगी। जॉम्बीज के अटैक के बाद सड़कों पर और स्पेशली उस एयर बेस वाले होटल में जिस तरह से खून खराबा, मार काट दिखाया गया है, इस शो को बच्चों के साथ देखने की गलती ना करें।
एपिसोड 2 में जब कांग यंग जू की गाड़ी पर जोंबी का शिकार किया हुआ एक लड़का आकर गिरता है उस सीन को जिस तरह से दिखाया गया है यह थ्रिलर जोनर में शो का प्लस पॉइंट है।
निष्कर्ष:
एक एक बेहतरीन शो है और उन लोगो को पसंद आएगा जिन्हे एक्शन थ्रिलर रोमांस कॉमेडी फैंटेसी के साथ-साथ जॉम्बीज का जानलेवा हमला देखना काफी पसंद है । न्यूटोपिया में कुछ ऐसे थ्रिलिंग सीन्स देखने को मिलेंगे जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देंगे। एक ही शो में अगर सभी जॉनर के मजे लेने हैं तो यह शो पहला ऑप्शन बनता है । न्यूटोपिया प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर हिंदी डब के साथ उपलब्ध है।
READ MORE
Thandel Movie Review:नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने रचा इतिहास फिल्म थांडेल के साथ।
Hoshiar Singh review:होशियार सिंह ने किया दर्शकों को निराश या खुश जानिए
The Diplomat Teaser:पठान के बाद जॉन अब्राहम वापस आगये अपना जलवा दिखाने।