Badass Ravikumar Movie Review: धुआँधार एक्शन और दमदार लुक के साथ हिमेश रेशमीया आ गए है बैडएस रवि कुमार थिएटर्स में लेकर।

by Anam
Badass Ravikumar Movie Review hindi

सुरों के बादशाह हिमेश रेशमिया ने एक्टिंग में दमदार कमबैक किया है, हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडअस रविकुमार थिएटर में आ चुकी है, कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई है रिलीज़ के पहले ही दिन दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं अगर आप भी यह फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

फिल्म के किरदार

बैडअस रविकुमार फिल्म में मुख्य भूमिका में सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया अपने दमदार लुक में नज़र आ रहे हैं उनके इस लुक ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर दी है वह धुआँधार एक्शन के साथ अपने टशन को अलग अंदाज़ में पेश करते हैं ,वहीं इनके साथ फिल्म में प्रभु देवा,कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोन, सौरभ सचदेवा और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं।

कहानी क्या कहती है

बात करें फिल्म की स्टोरी की तो बैडअस रविकुमार में कहानी आईपीएस रविकुमार (हिमेश रेशमिया) पर केंद्रित है जो एक ऐसा पुलिस ऑफिसर है जो दुश्मनों का खात्मा एक अनोखे अंदाज़ में करता है जिसे देखकर आपको काफ़ी मज़ा आएगा, रविकुमार एक निडर पुलिस ऑफिसर है जिसे मौत से भी डर नहीं लगता और अपराधियों को पकड़ने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। फिर कहानी में एंट्री होती है विलेन कार्लोस पेंड्रो पैंथर की जो बहुत खतरनाक है

कार्लोस पेंड्रो पैंथर का किरदार प्रभु देवा निभा रहे हैं, कहानी को 80 के दशक में दिखाया गया है जहाँ एक रील को पाकिस्तान हथियाना चाहता है पर इस रील में भारत के कुछ ऐसे सीक्रेट हैं जो पाकिस्तान तक नहीं पहुँचना चाहिए और यह ज़िम्मा रविकुमार अपने कंधों पर लेता है।फिल्म में दमदार एक्शन सीन्स और मसाला देखने को मिलेगा आगे रविकुमार क्या-क्या करता है और रील को बचा भी पाता है या नहीं यह जानने के लिए आपको यह फिल्म थिएटर में जाकर देखनी होगी।

जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी

फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया सिर्फ हिमेश रेशमिया की एक्टिंग से ही नहीं बल्कि जो जबरदस्त डायलॉग उन्होंने बोले हैं उससे भी मिल रही हैं। डायलॉग सुनकर मज़ा आने वाला है या यूँ कहें कि इतने डायलॉग तो 4 फिल्मों को मिलाकर भी नहीं होंगे जितने इस एक फिल्म में डाले गए इनमें से कुछ डायलॉग काफ़ी चर्चित हो रहे हैं।

जैसे “रवि कुमार आदमी नहीं आंधी है”, “तेरे शरीर में इतना खून नहीं होगा जितना रवि कुमार एक बार में मूत देता है”, “तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों का नवाब हूँ तू बड़ा होकर बिगढ़ा होगा मैं बचपन से ही खराब हूँ” इन डायलॉग को सुनकर आपको हँसी भी आएगी और खूब सारा एंटरटेनमेंट भी मिलेगा।

टेक्निकल एस्पेक्ट

फिल्म ने टेक्निकल एस्पेक्ट में बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों को टक्कर दी है जिसमें जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूज़िक, बेस्ट VFX, और शानदार सिनेमैटोग्राफी शामिल है जिसको देखने के बाद आप स्क्रीन से नज़रें नहीं हटा पाएँगे।

फिल्म की खूबियाँ और खामियाँ

बात करें फिल्म की खूबियों की तो यह फिल्म रेट्रो मसाला एक्शन फिल्म है जिसमें धुआँधार एक्शन खून-खराबा और मारधाड़ देखने को मिलेगा जिसे आजकल के दर्शक बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं, बात करें किरदारों की तो हिमेश रेशमिया के दमदार अभिनय ने उनके फैंस को खुश कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ प्रभु देवा का विलेन रूप भी पसंद किया जा रहा है और बाकी कलाकारों की मेहनत भी साथ झलक रही है।बात करें फिल्म की खामियों की तो यह फिल्म अगर आप देखने जा रहे हैं तो दिमाग़ घर पर रख कर जाएँ क्योंकि फिल्म में काफ़ी कुछ सेंसलेस है।

ओवर आल रिव्यू

बैडअस रविकुमार एक फुल ऑन एंटरटेनिंग है, जिसमें एक्शन,मारधाड़, खून-खराबा तो है ही साथ ही कॉमेडी एलिमेंट्स भी डाले गए हैं फिल्म के गाने 80 के दशक की याद दिलाते हैं, फिल्म में काफ़ी कुछ सेंसलेस होने के बावजूद भरपूर एंटरटेनमेंट शामिल है अगर आप इसे देखने की सोच रहे हैं तो बिना सोचे इसे देखने जा सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

फराह खान लेकर आरही है शाहरुख खान के साथ मै हूँ न 2

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment